JALORE NEWS विधालय सहायक इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को दे रहे हैं धार
![]() |
School-assistants-are-giving-edge-to-Indira-Gandhi-smart-phone-scheme |
JALORE NEWS विधालय सहायक इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना को दे रहे हैं धार
जालौर ( 29 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा लौगो को इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत लौगो को निशुल्क फोन वितरित किए जा रहे हैं। जिसमे प्रदेश भर के विधालय सहायक योजना को दे रहे हैं धार नगर परिषद जालोर मे ड्यूटी दे रहे
विधालय सहायक संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार द्वारा लौगो को इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना मे लौगो को निशुल्क फोन वितरित करने के लिए प्रदेश भर के पंचायत सहायक जी जान से जुटे हुए हैं योजना लाभ प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक परिवार तक पहुचाने के लिए विधालय सहायक,कम्प्यूटर अनुदेशक,एल डीसी बाबु आदि योजना को धार देने के लिए तन मन से ड्यूटी देकर सरकार योजना को पुर्तरूप दे रहे हैं लेकिन विधालय सहायकों को अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ होने का डर सता रहा है क्योंकि सरकार अपने घौषणा पत्र में पंचायत सहायकों वर्तमान विधालय सहायकों को नियमितिकरण करने का वादा किया था
लेकिन अब सरकार द्वारा वादा खिलाफी करने का डर सता रहा है क्योंकि सरकार का कार्यक्रम पुरा होने मे व आंचार सहिंता लगने मे सिर्फ़ 40 दिन बाकी है ।अतः अब कोई आशा कि किरण नहीं दिख रही है अतः प्रदेश भर के विधालय सहायको के परिवार के बांल बच्चे बुठ्ढे माता पिता सरकार द्वारा वादा कर मुकर जाने से बहुत दुखी व परेशान व क्रौधित है और सरकार को कोचते हुए कह रहे हैं कि सरकार ने सपने दिखाऐ थे तब हमने सोचा था कि पुत्र मेरी लाठी का चाहरा बनेगा लेकिन अब बहुत कम वेतन मे तो उनके परिवार का भी लालन पालन नहीं कर रहा है। अब उनको कहाँ भेजू न घर का न घाट करके रख दिया सरकार ने अतः सरकार को उनके जीने योग्य वेतन तो करना चाहिए।
विधालय सहायक कैशाराम सांथू ने कहा कि सरकार ने तो वादा करने के बाद धोखा दे ही दिया लेकिन जिला प्रशासन भी दंगा दे रहा है कि इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत विधालय सहायक को दुर दूर से ड्यूटी देने आ रहे हैं जिससे उनके किराए के रूप में 100 रूपये से अधिक ख़र्च हो रहे हैं लेकिन उनको कोई टिएडीए नहीं मिल रहा है जिससे उनको इतने कम वेतन मे कंगाली में आटा गीला हो रहा है अतः जिला प्रशासन को चाहिए कि विधालय सहायकों को टीए डिए देने कि व्यवस्था करावे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें