चोरी की वारदात का खुलासा, चुराया गया सोने का तिमणिया बरामद, एक आरोपी गिरफतार घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त
Theft-incident-disclosed-gold-timani-was-recovered |
चोरी की वारदात का खुलासा, चुराया गया सोने का तिमणिया बरामद, एक आरोपी गिरफतार घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त
बाड़मेर ( 22 अगस्त 2023 ) रीको पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से पांच तोला सोने का तिमणिया और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन में श्री देवाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको मय पुलिस टीम द्वारा घर मे हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मुलजिम वीरमाराम जाति मेगवाल निवासी कानासर गोलाई पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चुराया गया सोने का तिमणिया बरामद करने व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण :-
दिनांक 15.08.2023 को प्रार्थी श्री बाबुलाल जाट निवासी धने का तला द्वारा पुलिस थाना रिको पर प्रकरण दर्ज करवाया कि मेरे घर में दिनांक 14.08.2023 को दोपहर के वक्त अज्ञात मुलजिमान द्वारा एक पॉच तोला सोने का तिमणिया व 17,000 रूपयें रोकड़ चोरी कर ले गये वगैरा पर माल मुलजिम की तलाश एवं पतारसी शुरू की गई।
दोपहर में हुई थी चोरी
प्रार्थी बाबूलाल निवासी धने का तला ने पुलिस थाना रीको में प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसके घर 14 अगस्त को दोपहर के समय अज्ञात चोर पांच तोला सोने का तिमणिया और 17 हजार नकद चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। टीम ने आठ दिन में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस टीम में थानाधिकारी के अलावा एएसआई लूणदान, कांस्टेबल पुखराज, शेरसिंह, नगाराम व चालक कांस्टेबल कुंभाराम शामिल रहे।
कार्यावाही पुलिस :-
श्री देवाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको बाड़मेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए संदिग्ध आरोपी वीरमाराम पुत्र श्री राणाराम जाति मेगवाल निवासी कानासर गोलाई, पुलिस थाना शिव, को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिम वीरमाराम को गिरफतार किया जाकर उसकी निशादेही से 5 तोला सोने का तिमणिया व घटना के दौरान प्रयुक्त बिना नंबरी प्लसर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
आरोपी वीरमाराम आले दर्जे का नकबजन है जिसके विरूद्व पूर्व में कुल 16 प्रकरण दर्ज है जिसमे से 14 प्रकरण चोरी के , 1 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का व 1 प्रकरण विधुत अधिनियम का दर्ज है, जो पुलिस थाना शिव का हिस्ट्र्रीशीटर है। जिससे गहनतापूर्वक पुछताछ जारी है।
शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर है नकबजन
आरोपी विरमाराम आला दर्जे का नकबजन है। उसके खिलाफ पूर्व में कुल 16 प्रकरण दर्ज है। जिसमें 14 बार चोरी, एक एनडीपीएस एक्ट व एक प्रकरण विद्युत अधिनियम का दर्ज है। वह पुलिस थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उससे गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीमः-
1. श्री देवाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाडमेर
2. श्री लूणदान ए.एस.आई.,
3. श्री पुखराज कानि. 703,
4. श्री शेरसिह कानि 953
5. श्री नगाराम कानि. 59
6. श्री कुम्भाराम ड्र्रा. कानि 83
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें