JALORE NEWS विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ समापन
World-Breastfeeding-Week-ends |
JALORE NEWS विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ समापन
जालोर ( 7 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा 1 अगस्त से शुरू किए गए विश्व स्तनपान सप्ताह का सोमवार को समापन किया गया।
समापन समारोह में विश्व स्तनपान सप्ताह में विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में उपहार भेंट किए गए।
सीएमएलसी प्रभारी डा. मुकेश चौधरी ने बताया कि विश्व भर में विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष के 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रसुता व धात्री महिलाओं को स्तनपान को बढावा देने, शिशुओं एवं नन्हे बच्चों को बीमारी और कुपोषण से बचाने हेतु जागरूक किया गया। इसी संदर्भ में सीएमएलसी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान धात्री महिलाओं को स्तनपान संबंधित प्रतियोगिता, आंगनवाड़ी केंद्र में जागरूकता बैठक, आदि विभिन्न जागरूकता गतिविधियां का आयोजन किया गया साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन समारोह के दौरान धात्री महिलाओं को बादाम एवं चुनरी भेंट की गई साथ ही जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के प्रशिक्षुओ को स्तनपान स्तनपान संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम टांक, उप नियंत्रक डॉ गजानंद शर्मा, एमसीएच प्रभारी डॉ नैनमल परमार, जीएनएम सेंटर प्राचार्या वीणा तेतरवाल, रमेश गहलोत, मोहनलाल गुर्जर, शिवकुमार दवे, नीतू गर्ग, उषा सोलंकी, उषा खेदड़ समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें