JALORE NEWS एक पौधा अपने नाम अभियान को लेकर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
Made-aware-about-environmental-protection-by-Rajsugam-Seva-Sansthan |
राजसुगम सेवा संस्थान की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरूक - Made aware about environmental protection by Rajsugam Seva Sansthan
जालोर ( 23 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अपील पर राजसुगम सेवा संस्थान जालोर की ओर से बुधवार को शांतिनगर कॉलोनी जालोर में एक पौधा अपने नाम अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान उपस्थित महिलाओं व लोगों ने पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने एवं अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करने की शपथ ली। इस दौरान संस्थान की ओर से उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार पौधे वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की सचिव रविना कुमारी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे हमें केवल पौधारोपण करना ही नहीं बल्कि हमारे द्वारा लगाया गया पौधा जब तक पेड नहीं बन जाता तब तक उसकी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से एक पौधा अपने नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है एवं अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक भरत कुमार मेघवाल हुआदेवी कोमल चिवडा सहित मोहल्ले की महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें