बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, रक्षा बंधन पर रहेगा भद्रा का साया : त्रिवेदी
![]() |
the-shadow-of-Bhadra-will-remain-on-Raksha-Bandhan |
बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, रक्षा बंधन पर रहेगा भद्रा का साया : त्रिवेदी
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार बुधवार को मनाया जायेगा । क्यो कि बुधवार को ही पूर्णिमा रहेगी, साथ ही इसी दिन भद्रा का साया भी बना रहेगा ।
श्रीदर्शन पंचांग प्रकाशक शास्त्री वैभव प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि पूर्णिमा प्रातः 11 बजे शुरू होगी । जो पूरे दिन और रात्रि में रहेगी । दूसरे दिन गुरुवार 31 अगस्त को प्रातः 7:06 तक ही पूर्णिमा रहेगी । धर्मशास्त्र के अनुसार सूर्योदय के पश्चात तीन मुहूर्त अर्थात 6 घटी अर्थात् 2 घंटा 24 मिनट तक यदि तिथि नहीं रहती है, तो उसे उस दिन उस तिथि को अमान्य किया गया है । अर्थात 31 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार नहीं मनाया जा सकता ।इसलिए 30 अगस्त को बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा ।
त्रिवेदी ने बताया कि उस दिन भद्रा भी है, जो प्रातः 11.00 से रात्रि 9.04 तक रहेगी । भद्रा में मुख्य रूप से दो कार्य वर्जित किए हैं । प्रथम श्रावणी रक्षाबंधन तथा द्वितीय होलिका दहन । इस प्रकार रात्रि 9:04 के पश्चात ही रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा । यही भाई-बहन दोनों के शारीरिक मानसिक और आर्थिक उन्नति के लिए लिए उचित समय है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें