JALORE NEWS जयपुर मे करो या मरो महा आन्दोलन मे जालोर से विधालय सहायक बडी सख्या मे भाग लेगे
![]() |
A-large-number-of-school_assistants_from-Jalore_will_participate_in_the_Do_or_Die_Maha_Movement_in Jaipur. |
JALORE NEWS जयपुर मे करो या मरो महा आन्दोलन मे जालोर से विधालय सहायक बडी सख्या मे भाग लेगे
जालोर ( 26 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS जालोर जिले के विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षक जयपुर मे दिनांक 29/09/2023 को जयपुर के करो या मरो आन्दोलन मे लेने जाने के लिए एक आवश्यक बैठकर बुलाई गई संघ के मीडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसापुर व प्रदेश कि कार्यकारिणी के आव्हान पर करो या मरो महा आन्दोलन मे प्रदेश भर के विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षक बडी संख्या मे भाग लेगे सरकार के इस अन्तिम आन्दोलन मे समस्त संविदाकर्मी बढ सढ भाग लेगे l
इस आन्दोलन मे मुख्य मांग एक साल कि छुट के स्थान पर दो वर्ष कि छुट देकर एक साल प्रोफेशनल पीरियड मे रखकर नियमित किया जाए,अप्रशिक्षित विधालय सहायको को प्रशिक्षण करवाकर प्रशिक्षित किया जाऐ, बीपीएड सीपीएड लाईब्रेरी आदी अन्य डिग्रिया जोडकर पंचायत शिक्षक केडर मे जोडा जाए एवम पंचायत सहायकों का पूर्व अनुभव जोडा जाऐ आदी मांगे होगी जालोर जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव ने बताया कि अब हमे हमारे
भविष्य के साथ खिलवाड़ होने का डर सता रहा है क्योंकि सरकार अपने घौषणा पत्र में पंचायत सहायकों वर्तमान विधालय सहायकों को नियमितिकरण करने का वादा किया था लेकिन अब आचार संहिन्ता लगने मे सिर्फ 11 दिन शेष है अत सरकार के द्वारा वादा खिलाफी करने का डर सता रहा है अत इस करो या मरो महा आन्दोलन मे अधिक से अधिक संख्या बल के साथ भाग लेवे और आगे जालोर ब्लोक अध्यक्ष महेन्द सिंह नारणावास अब सरकार के पांच साल पुरे होने को है अत अब कोई आशा कि किरण नहीं दिख रही है इसलिए इस प्रदेश भर के विधालय सहायको के परिवार के बांल बच्चे बुठ्ढे माता पिता सरकार द्वारा वादा कर मुकर जाने से बहुत दुखी होकर बुरा भला बोल रहे हैं और सरकार को कोचते हुए कह रहे हैं कि सरकार ने सपने दिखाऐ थे तब हमने सोचा था कि पुत्र मेरी लाठी का चाहरा बनेगा लेकिन अब बहुत कम वेतन मे तो उनके परिवार का भी लालन पालन नहीं कर सकते है। आगे सायला ब्लॉक अध्यक्ष सादुलसिंह ऊनडी ने कहां कि सरकार ने विधालय सहायकों/ पंचायत शिक्षको उनको न घर के रहे न घाट के करके रख दिया अत सरकार को उनको जीने योग्य वेतन तो करना चाहिए।
और सरकार को तो वादा निभाते हुए विधालय सहायकों कि पीड़ा को दुर कर नियमित करना चाहिए प्रदेश सदस्य मालमसिंह देलदरी ने कहा कि अगर सरकार समय रहते सरकार के 2018 के घौषणा पत्र वादा नियमितिकरण नही किया आने वाले चुनाव मे सरकार का हिसाब बराबर किया जाऐगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें