BHINMAL NEWS मेघवाल समाज छात्रावास उद्घाटन समारोह 28 को
![]() |
Meghwal-Samaj-Hostel-inauguration-ceremony-on-28th |
BHINMAL NEWS मेघवाल समाज छात्रावास उद्घाटन समारोह 28 को
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS मेघवाल समाज छात्रावास समिति के तत्वावधान में रामसीन रोड़ पर स्थित मेघवाल समाज छात्रावास का उद्घाटन 28 सितंबर को होगा ।
मेघवाल समाज छात्रावास समिति के अध्यक्ष ओटाराम काबावत ने बताया कि मेघवाल समाज छात्रावास का उद्घाटन शंभूनाथ सैलानी चंचल प्रागमठ बाड़मेर एवं गणेशनाथ महाराज गणेश शिव मठ सांचोर के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, वरिष्ठ अतिथि एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव, अखिल भारतीय मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदे, राज्य सभा सांसद नीरज डांगी, केशवराय पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ समरजीतसिंह मौजूद रहेंगे। अतिथि के नाते कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक दरजाराम बोस, जसवंतपुरा प्रधान विमल चौहान, प्रधान किरण भारतीय, पालिका अध्यक्ष विमल बोहरा, रानीवाड़ा पूर्व प्रधान रमिला मेघवाल मौजूद रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें