Annapurna Food Packet Yojana: मसालों में मिली गड़बड़ी, तीन जिलों में सप्लाई रोकी, जांच के लिए बढाई सख्ती
![]() |
Annapurna-Food-Packet-Yojana-Error-found-in-spices |
Annapurna Food Packet Yojana: मसालों में मिली गड़बड़ी, तीन जिलों में सप्लाई रोकी, जांच के लिए बढाई सख्ती
जयपुर ( 1 सितम्बर 2023 ) Annapurna Food Packet Yojana:राजस्थान में एक के बाद एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को लेकर मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो को गम्भीरता से लिया है। जहां-जहां गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है, वहां सैम्पल लेकर पड़ताल की जा रही है। इसी के तहत बाड़मेर में कुछ दिन पहले शिकायतें मिली थी। इस पर संबंधित पैकेट लैब से जांच करवाने पर एक बैच अमानक (सब स्टेण्डर्ड) पाया गया। इसके बाद 17 से 21 अगस्त तक सप्लाई बंद रखी गई। कमेटी गठित कर जांच करवाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर राशन डीलरों के यहां पहुंचे पैकेट बदलने के आदेश सम्बंधित फर्म को दिए गए। जब तक 10 प्रतिशत आपूर्ति की गई थी।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट फ्री राशन योजना के मसालों में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जैसलमेर और बाड़मेर के बाद अब टोंक में भी शिकायतें मिल रही है। सोशल मीडिया पर चले वीडियो के बाद मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिसके बाद जैसलमेर और बाड़मेर के जिला कलक्टर ने राशन डीलरों के यहां पहुंच चुके फूड पैकेट रिप्लेसमेंट के आदेश कर दिए हैं। टोंक में आई शिकायतों के बाद वितरण रोक कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
टोंक में नमक और धनिए में मिली गड़बड़ :
टोंक में वितरित हो रहे फूड पैकेट में नमक और धनिए में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। कलक्टर ने फूड पैकेट वितरण पर रोक लगा दी है। जिले के दो लाख 37 हजार 650 फूड पैकेट वितरित किए जाने हैं। अब तक महज एक लाख 35 हजार 363 चयनितों को ही पैकेट दिए गए हैं।
जैसलमेर में 82 प्रतिशत सप्लाई
जैसलमेर में वितरित हो रहे फूड पैकेट में नमक, हल्दी, मिर्ची और धनिया पाउडर सब स्टेंडर्ड पाया गया। सीएमएचओ की रिपोर्ट रिपोर्ट के बाद जिला कलक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्टर कार्यालय से जारी आदेश में बैच नं. 1, 2, 3 और 8 की सम्पूर्ण सामग्री तुरंत बदलने को कहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब अस्सी प्रतिशत सप्लाई होने के बाद अब रिप्लेसमेंट किया जा रहा है। ऐसे में फिलहाल वितरण रुका हुआ है। इस योजना में 94500 परिवार चिन्हित किए गए हैं। उनमें से 81 हजार से ज्यादा के लिए फूड पैकेट राशन डीलर्स को भिजवाए जा चुके हैं। सैम्पलिंग में सब स्टेंडर्ड पाए गए हल्दी, धनिया, मिर्ची और नमक के पैकेट की फिलहाल लाभार्थियों को आपूर्ति नहीं की जाएगी। संबंधित फर्म डीलर्स से अवितरित पैकेट वापस लेगी।
इनका कहना है कि
सभी डीलर्स से वितरण रुकवाया है। इन पैकेट्स को वापस लिया जाएगा। सप्लाई करने वाली संबंधित फर्म को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।-
सांवरमल रैगर,
जिला रसद अधिकारी,
जैसलमेर
यहां बाड़मेर में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए है, किसी को कोई शिकायत है तो तुरंत ही कार्यवाही की जा रही है। NEW
अरूण - पुरोहित,
जिला कलक्टर
अभी वितरण रोका है। सभी खाद्य सामग्री की जांच होगी। फिलहाल नमक और धनिया में गड़बड़ सामने आई है। सभी की जांच के बाद वितरण किया जाएगा।-
मोहनलाल देव,
जिला रसद अधिकारी टोंक
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें