मेहनत व लगन से दहिया ने बनाया मुकाम अब सक्रिय राजनीति में भीनमाल उम्मीदवार के लिए पेश की दावेदारी
Presented-claim-for-Bhinmal-candidate-in-active-politics |
मेहनत व लगन से दहिया ने बनाया मुकाम अब सक्रिय राजनीति में भीनमाल उम्मीदवार के लिए पेश की दावेदारी
भीनमाल ( 1 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS मेहनत व लगन से दिग्विजय सिंह दहिया ने बनाया मुकाम, अब सक्रिय राजनीति में, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए पेश की दावेदारी
दिग्विजय सिंह दहिया ने वकालत के साथ में हर समाज सेवा करने के साथ-साथ राजनीतिक परिवार से होने के कारण इस युवा के मन में भी राजनीति के जरिए देश और समाज के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा है। इसलिए दिग्विजय सिंह दहिया सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन गए हैं। भीनमाल की विधानसभा जिसे मिनी बॉम्बे कहते हैं, वहां से विधायक का चुनाव लडऩे की इच्छा है। प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह दो और प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को वे अपनी मंशा बता चुके हैं।
कांग्रेस में आपसी लड़ाई के कारण नहीं जीत पा रहे विधायक
डॉक्टर समरजीत सिंह एव ओम सिंह के बीच राजनीतिक लड़ाई के कारण भीनमाल जनता को भुगतना पड़ा रहा है इस कारण काग्रेस भी चाहेगी बदलाव अगर भीनमाल विधान सभा की जीत दर्ज करनी होगी तो दिग्विजय सिंह दहिया को टिकट देना होगा।
पूर्व विधायक के भतीजे है दहिया
भीनमाल पूर्व विधायक रहे प्रेम सिंह दहिया के भतीज है इन कारण राजनेतिक में सक्रिय रहे है और इनके साथ में काग्रेस के विभिन्न पद पर रहे है।
दादा जी के साथ में सीखे राजनेतिक
दहिया के दादा रामचंद्र सिंह दहिया जालौर जिले के तीन बार जिला अध्यक्ष रहे उनके साथ में रहकर हर समाज की सेवा करने का जज्बा रहा और दादाजी के साथ में मिलकर काग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया और प्रत्येक गांव में उसकी पहचान और युवाओं के दिल में राज करने वाले बने इनके साथ में बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में नॉटरी पब्लिक रूप में कार्य कर के लोगो का जुड़ाव किया गया भीनमाल विधान सभा क्षेत्र के 36 कोम के लोगो में पकड़ मजबूत के साथ में समाज हर लोगो के साथ में कार्य और समाज सेवा में तत्पर रहने वाले है।
जालौर जिले का एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में पहली बार भीनमाल और जालौर में प्रत्याशियों को खड़े करके जीत हासिल करवाई।।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें