RANIWADA NEWS शिक्षा विभाग में हुआ ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन
Block-execution-committee-meeting-organized-in-education-department |
RANIWADA NEWS शिक्षा विभाग में हुआ ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन
रानीवाडा ( 30 सितम्बर 2023 ) RANIWADA NEWS शुक्रवार, दिनांक 29/09/2023 को शिक्षा विभाग की ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन निकटवर्ती राउमावि मैत्रीवाड़ा में हुआ।
बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी भाग राम ने की। बैठक में विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं पर एक एक बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने बैठक ऐजेंडा बिंदु के अनुसार एक एक कार्य एवं गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में शिक्षा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों में ELC क्लब का गठन कर आम नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान की उपयोगिता को बताया उन्होंने नामांकन वृद्धि पर जोर देते हुए शिक्षा से वंचित रहें बालकों का चिन्हीकरण कर निकतम विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को लोकतंत्र में स्वच्छ मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलवाई गई। उपप्रधान महादेवा राम देवासी ने आज के युग में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। सीबीईओ गजेंद्र कुमार देवासी ने शिक्षा विभाग में चल रहे विभिन्न नवाचारों पर प्रकाश डालते करणीय कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। शिक्षक अपने विद्यालयों में विभिन्न नवाचारों के साथ रोचक शिक्षण कार्य करवाएं। एसीबीओ द्वितीय रघुनाथा राम बिश्नोई ने स्टार कार्यक्रम एवं स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए पीईईओ को विभागिय निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
आरपी कृष्ण वाघेला, विरधाराम परिहार ने एजेंडा बिंदु अनुसार नियमित रूप से शाला दर्पण पोर्टल अपडेशन, शाला सम्बलन, NMMS योजना आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौखे पूर्व आरपी केसाराम गोदारा, प्रकाश चंद, एवं मंजू को ब्लॉक कार्यालय से अन्य कार्यालयों में पदस्थापन होने पर विदाई दी। इस अवसर पर सीबीईओ गजेंद्र कुमार देवासी ने केसाराम गोदारा की विभागीय कार्यों को पूर्ण निष्ठा से पूर्ण करने व समर्पित सेवा के लिए प्रशंशा की गई। कार्यक्रम का संचालन निर्मल देवासी ने किया।
इस मौके मैत्रीवाड़ा प्राचार्य केशाराम मीणा, ब्लॉक के समस्त पीईईओ, नॉन पीईईओ विद्यालयों के प्राचार्य, महात्मा गांधी विद्यालयों के प्रिंसिपल, गांव के भामाशाह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें