SIROHI NEWS
इस मौके पर नारायण लाल सुथार सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही,महेंद्र सिंह गहलोत ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही,सीताराम,प्रभाराम,डूंगाराम देवासी, मोतीलाल,विसाराम, जेसारम, रामसिंह, बलवन्तसिंह, भूपेंद्र सिंह,रमण लाल,मगनलाल प्रजापत,के साथ कार्यकर्ताओ समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया गया।
SIROHI NEWS रक्तदान कर मनाया जन्मदिन देवासी का
![]() |
Devasi-s-birthday-celebrated-by-donating-blood |
SIROHI NEWS रक्तदान कर मनाया जन्मदिन देवासी का
कालन्द्री / सिरोही ( 25 सितम्बर 2023 ) SIROHI NEWS कस्बे में पूर्व प्रत्याक्षी लोकसभा, उपसचेतक राजस्थान सरकार रतन देवासी का जन्मदिन नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र रामसीन रोड कालन्द्री में मनाया गया।
शिविर प्रभारी व विधानसभा उपाध्यक्ष सिरोही नटवरसिंह ने बताया की हर साल में रतन देवासी का जन्मदिन मनाया जाता है कार्यकर्ताओ ओर समर्थकों द्वारा पिछले साल पौधारोपण किया गया था इस बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 41 युनिट रक्तदान किया गया ।
इस मौके पर नारायण लाल सुथार सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही,महेंद्र सिंह गहलोत ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही,सीताराम,प्रभाराम,डूंगाराम देवासी, मोतीलाल,विसाराम, जेसारम, रामसिंह, बलवन्तसिंह, भूपेंद्र सिंह,रमण लाल,मगनलाल प्रजापत,के साथ कार्यकर्ताओ समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SIROHI NEWS
एक टिप्पणी भेजें