JALORE NEWS प्रभु की भक्ति हमें मानसिक शक्ति देती: आचार्य हार्दिक
![]() |
Devotion-to-God-gives-us-mental-strength-Acharya-Hardik |
JALORE NEWS प्रभु की भक्ति हमें मानसिक शक्ति देती: आचार्य हार्दिक
जालोर ( 28 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS प्रभु की भक्ति और पूजा हमें एक मानसिक शक्ति और ऊर्जा देती है। हर धर्म में धर्मस्थल और आराधना का विधान है। स्वरूप भले ही अलग हो मगर भक्ति का विधान तो है ही। प्रभु का दरबार हमें नयी चेतना और ऊर्जा प्रदान करते हैं। आचार्य हार्दिक रत्न सूरी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। वे गुरुवार को नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में आयोजित प्रवचन गंगा को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी ने कहा कि प्रभु महावीर ने हमें जो वाणी सुनाई वह समग्र विश्व के लिए कल्याणकारी हैं। किस तरह से हम इस असार संसार मैं रहकर भी अपने मन एवं शरीर को स्वस्थ रख सके। अपने मन को प्रसन्न रख सके। हम अपने जीवन में सदैव स्थिर रहकर अपना काम कुशलतापूर्वक कर सकें। प्रभु महावीर की वाणी को यदि हम अंगीकार कर लें तो हम इस जीवन में और आने वाले जीवन में भी आनंद मंगल पूर्वक जी सकते हैं। प्रभु महावीर की वाणी हमारे जीवन को खुशी और उत्साह से ओतप्रोत करने वाली है। प्रभु महावीर की वाणी न सिर्फ हम मानव बल्कि आसपास के सभी जीवों को सुख और शांति देने वाली वाणी का उपदेश देते हैं। हमें लोभ,लालच और मानवीय कमजोरी से ऊपर उठकर विराट और समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए जीवन जीना चाहिए।
संकुचित सोच और संकीर्ण विचार हमारे जीवन को कमजोर करते हैं। सब जीवों का भला हो, सभी जीव सुख पूर्वक जीवन व्यतीत करें। इस विचारधारा के साथ हमें अपना जीवन आगे बढ़ना चाहिए। यही प्रभु महावीर की शाश्वत वाणी का सार है
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री ज्ञान कलश विजय जी ने कहा कि गुरु भगवंत हमें सदैव धर्म में स्थिर रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने गंगा और संघा नामक श्राविकाओं की कथा के माध्यम से समझाया कि धर्म की आराधना हमारे जीवन को सरल और सहज बनाती है। हमारे जीवन में कितनी भी मुश्किलें आयें। हमें धीरे नहीं खोना चाहिए। क्योंकि धैर्य हमारे जीवन की सच्ची कसौटी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें