Bhinmal news
गणपति बप्पा मोरया जयकारों के साथ ब्रह्मपुरी के राजा का किया विसर्जन - BHINMAL NEWS
The-king-of-Brahmapuri-was-immersed-with-chants-of-Ganpati-Bappa-Morya. |
गणपति बप्पा मोरया जयकारों के साथ ब्रह्मपुरी के राजा का किया विसर्जन - BHINMAL NEWS
जालोर/भीनमाल ( 29 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS उपखण्ड के निकटवर्ती बांडी नदी पर स्थित नरता गांव में दस दिवसीय गणेशोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया रहे। गया । जिसमें सांय काल महाआरती और महाप्रसादी में भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दस दिनों तक रात्रिकालीन में भजनों और गरबों प्रस्तुतियां दी गई, जिसमे स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया। और दस दिनों तक ब्रह्मपुरी का माहौल भक्तिमय बना रहा। युवा मंडल ने बताया कि इस वर्ष गणेशोत्सव को सात वर्ष हँसी खुशी के साथ संपूर्ण हुए।
अनन्त चतुर्दशी के दिन शाम पांच बजे गणपति बप्पा की मूर्ति को ढोल और डीजे के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई और बाद में नरता गांव के निकट निबली नाडी में मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर युवा मंडल सदस्य और महिला मंडल मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें