JALORE NEWS जल जीवन मिशन के व्यवसाय प्लंबर ट्रेनिंग तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन हुआ
Jal-Jeevan-Mission-s-business-plumber-training-three-day-training-concluded |
JALORE NEWS जल जीवन मिशन के व्यवसाय प्लंबर ट्रेनिंग तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन हुआ
जालोर ( 24 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS जालौर जिले में आज दिनांक 23 सितंबर2023 को 21 सितंबर से 23 सितंबर2023 प्रथम बेंच शिक्षण संस्थान जालौर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 100 प्रशिक्षण देने का भाग लिय गया ।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालौर के प्रभारी उमेन्दसिह सिंह एवं अनुदेशक पूजा राम ने के दौरान जल मिशन का परिचय एवं उनके बारे में व्यवसाय के बारे में जानकारी साझा की एवं प्लंबर की बारे में आने वाले सिलेबस के बारे में बताया गया ।
इस मौके भरत गुलशन युवा मीडिया प्रचारक जालौर, उमेन्द् सिंह प्रभारी,पुजाराम फिटर, भरत कुमार दांतीवास, बाबुसिंह, पारसाराम सुथार वागाराम, नरपत सिंह जितेन्द्र कुमार मेघवाल , महिपाल राठौड़ मनोहर सिंह जोगाराम,सुनिल, बंशीलाल लक्ष्मीकंवर रिंकु महेंद्र कुमार एवं स्टाफ आईटीआई कॉलेज जालौर समस्त प्रशिक्षणार्थि ने भाग लिय गया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालौर में मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें