नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित कानूनों पर विधिक साक्षरता शिविर तालुका विधिक सेवा समिति
Legal-literacy-camp-on-laws-related-to-drug-abuse |
नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित कानूनों पर विधिक साक्षरता शिविर तालुका विधिक सेवा समिति
सांचौर ( 2 सितम्बर 2023 ) SANCHORE NEWS राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष एवं माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री हारून के निर्देशानुसार तालुका समिति सांचौर के अध्यक्ष श्री हरीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में किया गया।
इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हरीश कुमार ने नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी, साथ ही नशीली दवाओं के रोकथाम हेतु लागू कानून के बारे में जानकारी दी और कहा कि आपके माता-पिता, आपके परिवार में या आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति इन नशीली दवाओं का सेवन करता हैं तो उन्हें रोकना आपका कर्तव्य एवं जिम्मेदारी है।
तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता श्री विजय कुमार सिंह राठौड़ ने भी नशीली दवाओं के हो रहे अवैध कारोबार की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि हमारे समाज में हो रहा नशीली दवाओं का दुरुपयोग एक दिन बहुत घातक साबित होगा, इसलिए हमें पहले से जागरुक होना होगा। इस मौके पर न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय श्री योगेश कुमार, प्रधानाचार्य श्रीमती रामेश्वरी विश्नोई एवं अन्य स्टाफ सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं मौजूद रहीं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें