JALORE NEWS विधालय सहायकों/ पंचायत शिक्षक आर या पार कि लड़ाई में भाग ले मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत
![]() |
Media-in-charge-Puran-Singh-Kabawat-should-participate-in-the-fight-between-school-assistants-and-panchayat-teachers |
JALORE NEWS विधालय सहायकों/ पंचायत शिक्षक आर या पार कि लड़ाई में भाग ले मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत
जालौर ( 2 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS साथियो इस सरकार के कार्यकाल में कई आन्दोलन किए सरकार ने अपने 2018 के चुनावी घौषणा पत्र मे संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने का वादा किया था कि हमारी सरकार आई तो संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण किया जाऐगा लेकिन सरकार किए वादे एवं आन्दोलन पर कोई ध्यान नहीं दिया अर्थात किए वादे के मुताबिक नियमितिकरण नहीं कर अपने साथ बड़ा धोखा किया।
अपने परिवार के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है शोषण किया है। जिसे किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार संविदाकर्मियों को संविदाकर्मियो को संविदा से पुनः संविदा मे डाल कर बड़ा पाप किया है। यही नही सरकार ने संविदाकर्मीयो को प्रशिक्षित अप्रशिक्षित का भेद करते हुए आपस में लड़ाने का काम किया है ।
कि जो बीएड,एसटीसी डिग्री धारी है उनका वेतन 16900 रूपये और जो डिग्रीधारी नहीं है उनका वेतन मात्र 10400 रूपये किया जो बडा अन्याय किया है क्योंकि जब 2017 मे सरकार ने भर्ती कि थी तब 12वी पास ,अनट्रैड कि भर्ती थी लेकिन फिर भी अनट्रैड साथियों के साथ धोखा किया कोई बात नहीं वो भी हमारे बडे भाई है लेकिन अनट्रैड साथियों को प्रशिक्षण दे कर ट्रैड तो करवाए लेकिन फ़ाईल संचिवालय से बीकानेर,बिकानेर से उदयपुर,उदयपुर से सचिवालय 5 माह से घुमा रहे है सरकार बहाने बना रही है।
लेकिन प्रशिक्षण का आदेश नहीं निकाल रही है। अतः साथियों यह सरकार कुछ भी नहीं करेगी बिना दबाब के जब सेवा नियम बने तब उसमे साफ लिखा था कि जिस संविदाकर्मीयो को संविदा के रूप में कार्य करते हुए 5 साल हो गए उनको नियमितिकरण किया जाऐगा लेकिन फिर हमे रोकने के लिए आई एस फार्मूला यह सरकार लेकर आई अतः साथिओ अब हमे सभी मिलकर 6 सितम्बर को एक बड़ा आन्दोलन किया जाऐ तब हम सरकार से कुछ छीन कर ले सकते हैं ।
साथ ही 10000 परिवार को ट्रेनिंग का आदेश पर भी प्रदेश कार्यकारिणी मांग को प्राथमिकता से लेकर आगे की रणनीति बताएं।
17 जुलाई की तरह मत कर देना कि अप्रशिक्षित की भी मांग प्राथमिकता से रखेंगे।
संघ इस ओर विशेष ध्यान दें व डेलीकेशन में दो साथी अप्रशिक्षित साथियों के हो।
साथियों इसके सिवाय अब हमारे पास दुसरा कोई रास्ता नहीं है। इसलिए आप सभी (भाईयो बहिनो)से अपील है कि इस बार कोई घर पर न रहकर संघर्ष के मैदान मे जयपुर आऐ अगर नहीं आऐ तो खुद दोषी माने जाऐंगे लोग तो कहेगे कि सभी आते तो काम हो जाता लेकिन नहीं आऐ इसलिए हम असफल रहे अतः अगर हमे कुछ प्राप्त करना है तो यह अन्तिम अवसर है हमारे पास अगर यह अवसर खो दिया तो फिर इन्तजार करना पांच साल इसलिए इस सरकार को हिलाने के लिए सभी साथि जरूर पधारे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें