मेरू शिखरे नवरावे हो सुरपति, मेरू शिखरे नवरावे, 108 अभिषेक कार्यक्रम की दी संगीत मय प्रस्तुति
![]() |
May-my-glory-be-yours-Lord-may-my-glory-be-yours. |
मेरू शिखरे नवरावे हो सुरपति, मेरू शिखरे नवरावे, 108 अभिषेक कार्यक्रम की दी संगीत मय प्रस्तुति
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में रविवार को 108 अभिषेक का संगीतमय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार के सानिध्य में 108 अभिषेक का शानदार एवं जानदार प्रस्तुतिकरण किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर में सभी जिन प्रतिमाओं के अभिषेक करते हुए मेरू शिखरे नवरावे हो सुरपति, मेरू शिखरे नवरावे की मधुर संगीत मय ध्वनि के साथ बहुत ही शानदार ढंग द्वारा अभिषेक किया गया ।
अभिषेक लाभार्थी जीतू सावलचंद मेहता ने 108 अभिषेक का लाभ लेते हुए मुख्य मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक किया । जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार एवं साध्वी मंडल ठाणा सात के सानिध्य में अष्ट प्रकार पूजा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर 108 दीपक की भव्य आरती का भी आयोजन किया गया । लाभार्थी के साथ सकल संघ ने आरती की । आरती के बाद शांति कलश का भी आयोजन किया गया ।
108 अभिषेक कार्यक्रम के दौरान भंवरलाल कोठारी, भंवरलाल वर्धन, मुकेश बाफना, माणकमल भंडारी, रमेश बोटी, पुखराज कांनूगो, विलमचंद मेहता, रमेश चंदन, घेवरचंद भंडारी, देवेन्द्र भंडारी, डाॅ नेमीचंद सिंघवी, डाॅ सोहनराज मेहता, सुनील मेहता, शैलेश कोठारी, दौलतराज मेहता, भरत दोसी, दिनेश चौपडा, सुरेश जालोरी, प्रकाश जैन बेटरी, सुमेरमल वाणीगोता, मदनलाल सहित कई जैन समाज के बंधुओं एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें