JALORE NEWS कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न , शोभायात्रा के पोस्टर और बैनर का विमोचन की
![]() |
Meeting-concluded-regarding-Krishna-Janmashtami-festival |
JALORE NEWS कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न , शोभायात्रा के पोस्टर और बैनर का विमोचन की
जालोर ( 2 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा प्रेरित सनातन महोत्सव समिति की बैठक भेरू नाथ अखाड़ा के संत आनंद नाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई। जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शोभायात्रा के पोस्टर और बैनर का विमोचन महाराज श्री आनंद नाथ के कर कमलों एवम् समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
शोभा यात्रा को भव्य बनाने के हेतु विभिन्न समाजों प्रबुद्ध जनों को आमंत्रण देने हेतु टोलिया बनाई गई।तथा विभिन्न व्यवस्थाओ को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमे सुरक्षा हेतु जगह जगह कार्यकर्ता कि निगरानी रहेगी।
शोभा यात्रा तिलक द्वार बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर हरदेव जोशी सर्कल, पंचायत समिति, बड़ी पोल घांचियो की पिलानी,सुभाष मार्केट, माणिक चौक, गांधी चौक, सूरजपोल, बागरा रोड देवनारायण सर्कल से कॉलेज बायपास, होते हुए राजेंद्र नगर हॉस्पिटल सर्किल पुनः बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। शोभा यात्रा में बैंड,नासिक समर भाला पार्टी, ऊंट,घोड़े नौबत बाजे, साधु संतों के रथ द्वारकाधीश ग्रुप द्वारा रामदेव जी के घोड़े की झांकी ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार गायत्री परिवार घुमंतू छात्रावास एवं विभिन्न विद्यालयो द्वारा देवी देवताओं महा पुरुषो कि मनमोहक झांकियो की प्रस्तुति रहेगी।
शोभायात्रा मार्गो में जगह-जगह युवा टोली द्वारा पिरामिड बनाकर दही, माखन हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन देखने योग्य रहेगा तथा विभिन्न स्थानों पर व्यापारीयो, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था रहेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें