JALORE NEWS विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पंचांग निर्धारण
![]() |
Almanac-determination-of-departmental-sports-competition |
JALORE NEWS विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का पंचांग निर्धारण
जालौर ( 03 सितंबर 2023 ) JALORE NEWS निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी पंचांग की अनुपालना में जिले में अब नवगठित जिला क्षेत्र अनुसार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रसारित पंचांग अनुसार जिले के पांच ब्लॉक आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल और जसवंतपुरा के खिलाड़ी जिला स्तर की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यालय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता 31 अगस्त से पूर्व संपन्न करवाई जानी थी तथा जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन समूह में होगा। इन्हीं तीन समूह की खेलकूद प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन अलग-अलग तिथियां में शिक्षा विभाग द्वारा तय स्थानों पर किया गया है।
जिले में प्रारंभिक शिक्षा के प्रथम समूह में 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र भाग लेंगे इस हेतु पांचो ब्लॉक को खेलों का आवंटन कर दिया गया है स्थान निर्धारण और आयोजक संस्था का सहमति पत्र आते ही पंचांग जारी कर दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा पंचांग जारी होते ही प्रथम समूह की खेलकूद प्रतियोगिता में आहोर ब्लॉक को बैडमिंटन, वॉलीबॉल जालौर ब्लॉक को हैंडबॉल शतरंज, सायला ब्लॉक को बॉक्सिंग जूडो और कुश्ती, भीनमाल ब्लॉक को जिमनास्टिक तीरंदाजी और जसवंतपुरा ब्लॉक को बास्केटबॉल तैराकी और नेटबाल का आयोजन सोपा गया है l
प्रथम समूह की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 10 सितंबर 2023 से प्रारंभ होकर 14 सितंबर 2023 तक चलेगी तथा इसका जिला स्तर खेलकूद संपन्न होने के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें