AAHORE NEWS आहोर में भाजपा की यात्रा को लेकर रौनक सम्मिलित होने के लिए न्योंता दिया
![]() |
Raunak-invited-to-participate-in-BJP-s-visit-to-Ahor |
AAHORE NEWS आहोर में भाजपा की यात्रा को लेकर रौनक सम्मिलित होने के लिए न्योंता दिया
आहोर ( 3 सितम्बर 2023 ) भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी के निर्देशानुसार आज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी की नेतृत्व में आज दयालपुर, मादली गंगावा, जोड़ा उमेदपुर चारर्ली ,हरजी, अगवरी, गुड़ा बालोतान,परिवर्तन यात्रा को लेकर जगह-जगह पर चौपाल की गई और पुरुष और महिलाओं को जागरूक किया गया की 8 तारीख को आहोर में स्कूल में आने न्योंता दिया।
अब कांग्रेस सरकार को हटाकर परिवर्तन लाना है इसलिए परिवर्तन यात्रा रामदेवरा से जालौर जिले में आहोर विधानसभा में आएगी चौपाल में मंजू सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में और केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा भाजपा को वोट देना है और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाने का आग्रह किया और मिस कोल करवाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई
इस मौके पर जिला मंत्री गायत्री गौड़, जिला उपाध्यक्ष मौसमी देवी ,मंडल अध्यक्ष ललिता शर्मा , जशोदा नगर मंत्री, रेखा ,कविता ,मीना आदि पदाधिकारी मौजूद रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें