JALORE NEWS संविदाकर्मीयो को नियमित करने का वादा किया निभाने के लिए पुखराज पारासर को सौंपा ज्ञापन
![]() |
Memorandum-submitted-to-Pukhraj-Parasar-to-fulfill-the-promise-of-regularizing-contract-workers |
JALORE NEWS संविदाकर्मीयो को नियमित करने का वादा किया निभाने के लिए पुखराज पारासर को सौंपा ज्ञापन
जालौर ( 2 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS संविदाकर्मीयो विधालय सहायकों/ पंचायत शिक्षकों को सरकार द्वारा नियमितिकरण करने का वादा किया वादा निभाने के लिए जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव के नेतृत्व मे पुखराज पारासर को सौंपा ज्ञापन संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार ने 2018 के चुनावी घौषणा पत्र मे संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने का वादा किया था
लेकिन सरकार के पांच साल पुरे होने को है लेकिन सरकार ने संविदाकर्मीयो से नियमित करने का किया वादा पुरा नहीं करने से प्रदेश भर के समस्त विधालय सहायक/पंचायत शिक्षक आग बबुला है। विधालय सहायको जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पारासर को अपना दुखडा सुनाते हुए गुहार लगाई कि संविदा के रूप में जिसको पांच साल पुरे हुए हैं उनका नियमितिकरण किया जाऐ अर्थात आई एस फार्मूला 1/3 हटाकर 1/1 फार्मूला किया जाऐ
जिससे विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षक नियमित हो जाए और अप्रशिक्षित विधालय सहायकों को बीएड बीएसटीसी करवाकर प्रशिक्षित करवाया जाऐ कौषाधयक्ष अचलाराम मेघवाल ने कहा कि सरकार ने विधालय सहायकों /पंचायत शिक्षकों को नियमितिकरण का वादा किया था लेकिन सरकार ने संविदा से पुनः संविदा मे डाला दिया है जिससे समस्त संविदाकर्मि सरकार पर आग बबुला है। इस पर सरकार के मंत्री पुखराज पारासर ने आश्वासन दिया है कि आपका काम मै देखता हूँ और काम जरूर करवाऊगा ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव सायला ब्लॉक अध्यक्ष सादुलसिंह ऊनडी जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालमसिंह देलदरी ,भरतसिंह कंचनकंवर सिंधल ,रूपसिह धवला,हाप्पुराम विश्नोई जेटूसिंह मोरूआ,रतनसिंह नरेन्द्र कुमार प्रभुराम सहित सैकड़ो विधालय सहायक पंचायत शिक्षक मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें