कांग्रेस के राजस्थान सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड ने जालोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने प्रभारी से मुलाकात किया
Rajasthan-co-in-charge-of-Congress-Virendra-Singh-Rathod-Congressmen-of-Jalore-assembly-constituency-met-the-in-charge. |
कांग्रेस के राजस्थान सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड ने जालोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने प्रभारी से मुलाकात किया
जालोर ( 29 सितंबर 2023 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम राजस्थान सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने आज दोपहर 3 बजे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रमुख कांग्रेसजनों से सर्किट हाउस जालोर में मुलाकात कर वन टू वन रायसुमारी ली।
जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने विधानसभा क्षेत्र जालोर के प्रमुख कांग्रेसजनों से सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनकी रायसुमारी ली। जालोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने प्रभारी से मुलाकात कर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल,पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, संग़ठन महासचिव विरेन्द्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली,लाल सिंह राठौड़,जुल्फिकार अली भुट्टो,ब्लॉक अध्यक्ष जालोर भोमाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सायला सवाई सिंह चम्पावत,डॉ भरत कुमार,जिला महासचिव सूरज सिंह सुराणा,देवाराम सांखला,रमेश मेघवाल, जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह बावतरा, भवरसिंह आवलोज,मांगीलाल गर्ग,नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार,पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला,कालूराम मेघवाल,दीपक मेघवाल,पैन सिंह पोसाना, मोतीसिंह निम्बलना,कृष्ण कुमार मेघवाल,पीराराम माली,गोपाल देवासी, दीपाराम मेघवाल, भरत मेघवाल,इंदु परिहार,फिरोज मेहर,सुष्मिता गर्ग,ईश्वर सिंह बालावत,पृथ्वी सिंह भाटी,वाहिद मेहर,शम्भू सिंह कबावत सहित अनेको कांग्रेसजन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें