BHINMAL NEWS शंकराचार्य द्वारा स्तुति शतक ग्रंथ का किया अवलोकन
Shankaracharya-s-review-of-Stuti-Shatak-Granth |
BHINMAL NEWS शंकराचार्य द्वारा स्तुति शतक ग्रंथ का किया अवलोकन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि स्तुति शतक ग्रंथ में श्रीमद्भागवत की 89 स्तुतियां है एवं 11 अन्य इस प्रकार स्तुति है । जिन्हें मिलाकर कुल 100 स्तुतियों का संग्रह "स्तुति शतक" नाम से ग्रंथ संग्रहित करके प्रकाशित करने के लिए भागवताचार्य शास्त्री अशोक मोतीलाल दवे को अनंत विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी ।
शंकराचार्य ने बताया कि यह पुस्तक आम जनता के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी और इससे लोग धर्म में आस्थावान होंगे । इस अवसर पर भागवताचार्य अशोक दवे, सामवेदी वैभव त्रिवेदी, रतन उपाध्याय, शारदा पीठ के कुलपुरोहित अश्विनभाई पुरोहित, लक्ष्मी भंडार तथा देवकी मंदिर संचालक आनंद भाई आदि उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें