JALORE NEWS जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल पाएगा - हार्दिक रत्न
![]() |
Whatever-work-one-does-one-will-get-the-same-result-Hardik-Ratna |
JALORE NEWS जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल पाएगा - हार्दिक रत्न
जालोर ( 24 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप में चल रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत रविवार को आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी महाराज साहब ने कहा कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे उसी के अनुरूप फल मिलेगा। इसलिए हम अच्छा कर्म करें ताकि हमें उसके अनुरूप परिणाम मिल सके।
मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक आचार्य श्री ने उपस्थित सभी भक्तगणों को सुकृत करते रहने की प्रेरणा दी। आज हमें अनुकूल परिस्थितियों मिली है इसलिए बढ़ चढ़कर परोपकार और पुण्य के कार्य करने चाहिए। जो व्यक्ति जैसा सोचेगा और जो जैसा करेगा।उसे वैसा ही परिणाम प्राप्त होगा। तो आम के फल प्राप्त होंगे।
आचार्य श्री ने कहा कि हमारे जीवन काल की असली गिनती तभी शुरू होती है जब हम घर्म आराधना से जुड़ते हैं। बिना बिना धर्म आराधना के जो जीवन व्यतीत होता है।वह पूर्ण रूपेण व्यर्थ है। हमें अपने जीवन को सद् कार्य और सद् मार्ग की ओर विकसित करना चाहिए।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री ज्ञान कलश विजय जी महाराज साहब ने सभी को धर्म आराधना की प्रेरणा दी। हम सबको धर्म एवं आचार के बारे में समुचित जानकारी होनी चाहिए। ज्ञान में बड़ी शक्ति होती है।
चैत्य परिपाटी का आयोजन:
रविवार को प्रातः काल को आचार्य श्री की निश्रा में नगर चैत्य परिपाटी का आयोजन किया गया। वासु पूज्य मंदिर से शुरू होकर तपावास स्थित पंचशिखरी जिनालय, ऋषभदेव मंदिर, से होते हुए गाजते बाजते नंदीश्वर द्वीप पहुंचे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें