Bhinmal news
जीएसटी विभाग की कार्यवाही बसों में परिवहनीत हो रहे बिना बिल के माल पर पेनल्टी वसूल की BHINMAL NEWS
GST-department-action-to-collect-penalty-on-goods-being-transported-in-buses-without-bill |
जीएसटी विभाग की कार्यवाही बसों में परिवहनीत हो रहे बिना बिल के माल पर पेनल्टी वसूल की BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 30 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल के जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई ने अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन पाली के निर्देशानुसार चुनाव आयोग एवम् दीपावली अभियान को देखते हुवे राज्य के बाहर से आने वाली ट्रेवल्स जिनमें अवैध बिना बिल/ई वे बिल के कोई माल परिवहनित किया जा रहा है उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इन्ही निर्देशों पर भीनमाल कर भवन के आगे रानीवाड़ा रोड़ पर ट्रेवल्सो को रुकवाकर गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान रेडीमेड, मोबाईल एसेसरीज, हार्डवेयर के माल बिना बिल/ई वे बिल के पाए गए जिस पर कार्यवाही कर 2लाख 4हजार की पेनल्टी वसूल की गई।
इस कार्यवाही में राज्य कर अधिकारी नरपत जीनगर और सहायक विक्रमसिंह दासपा सम्मिलित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें