JALORE NEWS एडवोकेट हेमेंद्रसिंह बगेड़िया जालोर विधानसभा संयोजक एवं सुथार सह संयोजक बने
Advocate-Hemendrasingh-Bagediya-became-Jalore-assembly-convener-and-Suthar-became-co-convener. |
JALORE NEWS एडवोकेट हेमेंद्रसिंह बगेड़िया जालोर विधानसभा संयोजक एवं सुथार सह संयोजक बने
जालौर ( 1 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS सनातन संस्कृति वेद विज्ञान फाउंडेशन जिला जालौर की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान राज्य मुख्य प्रशासक वरिष्ठ सिविल अधिवक्ता जीवराज पालीवाल ने की। बैठक में विधानसभा संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति संबंधी घोषणाएं की गई।
जिसके तहत सनातन संस्कृति वेद विज्ञान फाउंडेशन के लोकसभा सह संयोजक अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार परिहार की अनुशंसा से जिला संयोजक हसमुख नागर ने जालौर निवासी अधिवक्ता हेमेन्द्रसिंह बगेड़िया को जालौर विधानसभा संयोजक तथा भँवरलाल सुथार विशाला को विधानसभा सह संयोजक के रूप में नियुक्ति प्रदान की।
जिला संयोजक नागर ने दोनों नव नियुक्त विधानसभा संयोजक हेमेंद्र सिंह बगेड़िया एवं सह संयोजक भँवरलाल सुथार को विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए योग्य कार्यकर्ताओ के चयन सहित संगठन विस्तार की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में सनातन संस्कृति से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें