रेलवे अधिकारीयो की लापरवाही से राजस्थान के हजारों यात्रीयो की कोई सुनवाई नहीं होने से यात्री हो रहे हैं परेशान
![]() |
Due-to-the-negligence-of-railway-officials-thousands-of-passengers-of-Rajasthan-are-getting-upset-due-to-no-hearing. |
रेलवे अधिकारीयो की लापरवाही से राजस्थान के हजारों यात्रीयो की कोई सुनवाई नहीं होने से यात्री हो रहे हैं परेशान
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/ मोदरान ( 1 अक्टूबर 2023 ) जोधपुर मंडल से चलने वाली यात्री ट्रेन संख्या 14819 न्यू नम्बर (20485) जोधपुर - साबरमती पिछले कई महीनो से जोधपुर से साबरमती के लिए प्रस्थान करती है लेकिन बीच मे हमेशा विलम्ब से साबरमती जक्शन पर पहुंच रही है ।
जिससे चेन्नई व आस पास के शहरो के राजस्थानी प्रवास जाने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है जबकि पिछले कई दिनों से जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक व अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन विलम्ब से होने पर दुरभाष व सोशल मिडिया ट्विटर एक्स पर मैसेज भेजने पर यात्रीयो को मंडल रेल प्रबंधक का रिप्ले भी आता है लेकिन स्थिति वो की वो ही बनी हुई है और इसको लेकर हजारो यात्रीयो की ट्रेन प्रतिदिन छुटने के बावजूद 12655 नवजीवन एक्सप्रेस अहमदाबाद से चैन्नई अपने निर्धारित समय पर रवाना करवाया जा रहा है जिससे रेलवे को तो फायदा हो रहा है लेकिन प्रवासियो के टिकटो के पैसे की बर्बादी हो रही है जिसका मुख्य कारण 20485 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस विलम्ब से पहुंचने पर 12655 नवजीवन एक्सप्रेस से मिलान नही करवाया जाना ।
रेल यात्रियों के ट्रेन विलम्ब से पहुंचने पर इस भागदौड़ मे कई बार ट्रेन छुटने के चक्कर मे यात्री हादसे का शिक्कार हो रहे है जिससे यात्रियो को अपनी जिंदगी खतरे में डाल कर जैसे तैसे अहमदाबाद तो पहुंच जाते है तो जल्दी बाजी में हादसा होने का भी खतरा रहता है इसके बावजूद भी गाड़ी मिलना फिक्स नही होता है इसका सीधा कारण रेलवे अधिकारीयो की मनमानी है यात्रीयो की कोई सुनवाई नही हो रही है ।
कई बार रेल यात्री अपनी आगे की ट्रेन न 12655 नवजीवन एक्सप्रेस निर्धारित समय पर प्रस्थान करने के चक्कर में व ट्रेन न 14819 (20485) जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस विलम्ब के कारण जल्द बाजी मे ट्रेन से गिरने पर दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद, जोधपुर सहित रेलवे अधिकारीयो को नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन को अहमदाबाद से जोधपुर तक वाया समदड़ी-जालोर-भीलडी रेल मार्ग पर चलाने की मांग कर चुके उसके बावजूद यह नही हो तो साबरमती एक्सप्रेस को अहमदाबाद तक बढा रहे है या ना ही नवजीवन एक्सप्रेस को साबरमती जक्शन तक बढाने की मांग करने के बावजूद यात्रियो की एक भी रेलवे अधिकारी नही सुन रहे है ।
इधर नवजीवन एक्सप्रेस का समय व जोधपुर -साबरमती आगमन/प्रस्थान समय मे तीन चार घन्टे का डिफरेंट होना चाहिए ताकी कोई भी ट्रेन विलम्ब से पहुंचने पर यात्रीयो को आराम से ट्रेन मिल सके।
इनका क्या कहाना है
जोधपुर से समदड़ी भीलडी के बीच चलने वाली 20485 साबरमती एक्सप्रेस मे ज्यादातर यात्री 12655 नवजीवन एक्सप्रेस के होते है जिन्हे हमेशा राजस्थान के मोकलसर जालोर मोदरान व मा. भीनमाल से अहमदाबाद आने मे जितना किराया नही लगता है उससे ज्यादा साबरमती से अहमदाबाद जाने मे टैक्सी ओटो बस मे लुट कर लिया जाता है। अगर पैसे व लेनदेन मे विवाद करे या दुसरे टैक्सी के चक्कर में आगे की ट्रेन छुटने का डर सताने लगता है।
मोहन सिंह राजपुरोहित सांकरणा
प्रवासी ओंगोल
हमने कई बार अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक महोदय , अन्य अधिकारीयों सांसदों व राजनेताओं से भी नवजीवन एक्सप्रेस को जोधपुर या बाड़मेर तक वाया समदड़ी-जालोर-भीलडी होकर करवाने की मांग किया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।
ड्राविन शर्मा मोदरान/सायला
प्रवासी चैन्नई
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें