Bhinmal news
BHINMAL NEWS दंत चिकित्सक शिविर में 110 रोगियों ने ली निःशुल्क सेवा
![]() |
110-patients-took-free-services-in-dentist-camp |
BHINMAL NEWS दंत चिकित्सक शिविर में 110 रोगियों ने ली निःशुल्क सेवा
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS भारत विकास परिषद एवं कृष्णा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर कृष्णा हॉस्पिटल में आयोजित हुआ । जिसमें 110 रोगियो ने निशुल्क सेवा ली ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शिविर में डॉक्टर रोहित परमार ने अकल दाढ़, जबड़ो में सूजन, रूट केनाल एवं डिजिटल एक्सरे आदि निःशुल्क किया ।
इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डाॅ अक्षय बोहरा, प्रान्तीय प्रभारी अमृतलाल डी प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष परसराम कंसारा, पूर्व वित्त सचिव पारसमल माली, संरक्षक ओमप्रकाश खेतावत, नेनाराम चौहान भरत अग्रवाल, अशोक धारीवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें