BHINMAL NEWS राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 9 स्वर्ण, 2 रजत तथा 1 कांस्य पदक
Won-9-gold-2-silver-and-1-bronze-medals-in-state-level-competition. |
BHINMAL NEWS राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 9 स्वर्ण, 2 रजत तथा 1 कांस्य पदक
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता स्वर्णिम मुक्का प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित हुई ।
राज्य स्तरीय कूडो संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कुल 12 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें 9 स्वर्ण, 2 रजत तथा 1 कांस्य पदक जीत कर जिले को सम्मान दिलाया । जितने वालों में धनुश्री सोलंकी स्वर्ण पदक कैरियर एकेडमी, आर्या शर्मा स्वर्ण पदक अनकी बाई स्कूल, अक्षितासिंह स्वर्ण पदक स्वामीनारायण स्कूल, विधीराजकंवर स्वर्ण पदक स्वामीनारायण स्कूल, विनीताकुमारी सेंट पॉल विद्यालय, राहुलकुमार स्वर्ण पदक कैरियर एकेडमी स्कूल, हनुवंत राजपुरोहित स्वर्ण पदक स्वामीनारायण स्कूल, देवेशकुमार स्वर्ण पदक सेंट पॉल विद्यालय, गुंजन सोढा कांस्य पदक, रणवीर राजपुरोहित कांस्य पदक स्वामीनारायण स्कूल, नीलमकुमारी स्वर्ण पदक जी के गोवाणी कॉलेज, रोहितांश रजत पदक जीते ।
जिला कूड़ो संघ के महा सचिव शांतिलाल जीनगर ने बताया कि जिले के खिलाड़ी हमेशा की तरह इस बार भी भरपूर सोना-चांदी कर आए हैं । इन्होंने जिले को गौरवान्वित किया एवं अब ये सभी नवंबर माह में गुजरात में होने वाली 14 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अक्षयकुमार इंटरनेशनल में अपना दम दिखाएंगे ।
जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष सेंसेई किशोर प्रजापति ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में जीतने के लिए शुभकामनाएं दी । जिला संघ के कोषाध्यक्ष एम आर राणा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें