जल जीवन मिशन के प.समिति भीनमाल से बनें अध्यक्ष भरत गुलशन - BHINMAL NEWS
जल जीवन मिशन के प.समिति भीनमाल से बनें अध्यक्ष भरत गुलशन - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 12 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल क्षेत्र से दांतीवास की सर्वे समिति द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को दांतीवास ग्राम पंचायत कार्यालय के आगे मीटिंग आयोजन करवाई गई जिसमें जल जीवन मिशन की ट्रेनिंग के बाद सर्व समिति के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया हम सब मिलजुल कर रहने का निर्णय लिया या जिसमें सभी सदस्य ने निर्णय लेकर अध्यक्ष पद पर श्रीमान भरत कुमार पुत्र श्री मानाराम गुलशन को पंचायत समिति भीनमाल में अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया एव भूराराम पुत्र श्री दरगाराम जीभील को नियुक्त किया गया l
इसी अवसर पर कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम कुमार पुत्र श्री वालाराम जी भील एवं विधि सलाहकार दिनेश कुमार पुत्र नारणा राम एवं प्रचारमंत्री दानाराम चौधरी को नियुक्त किया गया जिसमें कमेटी द्वारा निर्णय लिए जाएगा और जल जीवन मिशन के तहत जो भी योजनाएं के बारे में हर घर जल पहुंचने का कार्य उनको सोप जाएगा उनके लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग देकर युवा ने जताई खुशी और मेरा गांव मेरा परिवार जल जीवन मिशन मे होने वाले कार्य पर तत्पर रहने का किया आग्रह किया l
इस मौके भरत गुलशन युवा सोशल मीडिया प्रचारक जालौर रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक भुराराम भील जामताराम मेघवाल, गमनाराम प्रकाश कुमार नरपत कुमार राजूराम बाबूराम नीतेश कुमार कृष्ण कुमार नरपत कुमार टीकमपाल रानीवाड़ा किशनाराम एवं समस्त जालौर के सभी प्लंबर ट्रेनिंग के आवेदन करता सभी मौजूद है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें