51 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री ( पटाखे) जब्त कर तीन मुलजिमान के विरूद प्रकरण दर्ज - RANIWADA NEWS
![]() |
Case-registered-against-three-accused-after-sneezing-51-kg-of-illegal-explosive-material-firecrackers |
51 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री ( पटाखे) जब्त कर तीन मुलजिमान के विरूद प्रकरण दर्ज - RANIWADA NEWS
रानीवाड़ा ( 21 अक्टूबर 2023 ) RANIWADA NEWS श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला- सांचौर श्री सागर राणा आई.पी.एस के निर्देशानुार चलाये जा रहे अभियान व आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चलायमान आदर्श आचार संहिता के दौरान श्री जसा राम बोस अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, सांचोर श्री पुष्पेन्द्र वर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन में मन थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग निरीक्षक पुलिस के नेतत्दृ मे थाना हाजा की गठित टीमो दवारा अलग अलग जगह कार्यवाही करते हुए
कस्बा रानीवाड़ा व सरहद जाखडी मे मुलजिमानो दवारा बिना वैध लाइसेन्स व परमीट के विस्फोटक सामग्री ( पटाखे बेचता व परिवहन करते पाये जाने पर कुल 51 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री ( पटाखे ) व परिवहन के प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार GJ-18 BC-5990 को जब्त कर मुलजिमान 1. दलपतभाई पुत्र गिरधारीभाई जाति पुरोहित उम्र 29 साल निवासी धरणोदर पीएस धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात 2. आशिष कुमार पुत्र दशरथ कुमार जाति महेश्वरी उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी रानीवाडा कला पीएस रानीवाडा व 3. कैलाश कुमार पुत्र कचरूमल जाति महेश्वरी उम्र 48 साल निवासी रानीवाडा कलां पीएस रानीवाडा, विरूद जुर्म धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 में मुकदमा नं. 236/2023, 237/ 2023, 238 / 2023 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मुलजिमान का नाम-
1. दलपतभाई पुत्र गिरधारीभाई जाति पुरोहित उम्र 29 साल निवासी धरणोदर पीएस धानेरा जिला बनासकांठा गुजरात 2. आशिष कुमार पुत्र दशरथ कुमार जाति महेश्वरी उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी रानीवाड़ा कला पीएस रानीवाडा 3. कैलाश कुमार पुत्र कचरूमल जाति महेश्वरी उम्र 48 साल निवासी रानीवाडा कला पीएस रानीवाड़ा
टीम कार्यवाही करने वाले पुलिस जाब्ते का विवरण-
101. श्री मोहनलाल गर्ग नि पु थानाधिकारी 02. श्री हुसैन खां स.उ.नि. 03 श्री नरसाराम हैडकानि. 103 04 श्री शिवजीतसिंह हैडकानि. 517 05 श्री मसराराम कानि. 912, 06 श्री भरत कुमार कानि. 977 07. पुनमाराम कानि. 432, 08. श्री रमेश कुमार कानि 760, 09 रामाकिशन कानि 399, 10. श्री जगदीश कुमार कानि. 373, 11. श्री भेराराम कानि 1024
मण्डारडी चैक पोस्ट पर 201500 रूपये रोकड धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त कर एक वाहन डीटेन
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला- सांचौर श्री सागर राणा आई.पी.एस. के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध रूप से नकदी का लेन देन शराब व अन्य मादक पदार्थों का वितरण एवं अन्य संदिग्ध साम्रगी का वितरण कर मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले लोगो की निगरानी एव धरपकड हेतु पुलिस थाना रानीवाडा हल्का क्षेत्र मे बोर्डर पर लगे नांको पर श्री जसाराम बोस अति. पुलिस अधीक्षक सांचौर व श्री पुष्पेन्द्र वर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम श्री हुसैन खां एएसआई मय जाब्ता दवारा मण्डारडी चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन बोलेरा जीजे 02 डीई 7181 को रुकवाकर चैक करने पर चालक शान्तु पुत्र मानसिंह जाति ठाकुर निवासी वगार पुलिस थाना सतलासना जिला मेहसाणा, गुजरात के पास रखी एक कपडे थैली संदिग्ध होने पर चैक करने पर कुल 201500 /- रूपये होने तथा रोकड रूपये पास में होने के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नही होने तथा न ही कोई संतोषप्रद जबाव देने पर 201500/- रूपये को धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया जाकर बोलेरा वाहन के कागजात चालक के पास नही होने पर धारा 207 एमवी एक्ट मे डीटेन किया गया।
टीम कार्यवाही करने वाले पुलिस जाब्ते का विवरण-
01. श्री हुसैन खां स.उ.नि. 02. रामाकिशन कानि 399,
03 श्री लाखाराम कानि. 1098
04 श्री भजनलाल कानि न1009
नाकाबंदी के दौरान सदिग्ध वाहन जब्त किए
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला- साचौर श्री सागर राणा आई.पी.एस के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध रूप से नकदी का लेन देन शराब व अन्य मादक पदार्थों का वितरण एवं अन्य संदिग्ध साम्रगी का वितरण कर मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले लोगो की निगरानी एवं धरपकड हेतु पुलिस थाना रानीवाडा हल्का क्षेत्र में बोर्डर पर लगे नाका पर श्री जसाराम बोस अति पुलिस अधीक्षक साचार व श्री पुष्पेन्द्र वर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे गठित टीम श्री हुसैन खां एएसआई मय जाब्ता दवारा मण्डारडी चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान सदिग्ध वाहन बोलेरा जीजे 02 डीई 7181 को रुकवाकर चैक करने पर चालक शान्तु पुत्र मानसिंह जाति ठाकुर उम्र 65 साल पैशा खेती निवासी वगार पुलिस थाना सतलासना जिला मेहसाणा गुजरात व गाडी मे बैठा व्यक्ति रमेश पुत्र शान्तुजी जाति ठाकुर उम्र 45 साल निवासी वगार पुलिस थाना सतलासना जिला मेहसाणा गुजरात के पास रखी एक कपडे थैली सदिग्ध होने पर चैक करने पर कुल 201500 रूपये रोकड होने तथा पास के रोकड रूपये होने के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज पास में नहीं होने तथा न ही कोई संतोषप्रद जवाब देने पर धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया जाकर वाहन के कागजात नहीं होने धारा 207 एमवी एक्ट में डीटेन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें