JALORE NEWS महंत शीतलाइनाथ महाराज को 36 कौम के नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की
![]() |
Citizens-of-36-communities-paid-tribute-to-Mahant-Sheetalainath-Maharaj. |
JALORE NEWS महंत शीतलाइनाथ महाराज को 36 कौम के नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की
जालौर ( 8 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS जालोर शहर में आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को भीनमाल बाई पास रोड स्थित श्री देवनारायण मंदिर में महन्त शीतलाइनाथ महाराज को देवलोक गमन होने पर 36 कौम के नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संचालन करते हुए एम.एल.गुर्जर ने बताया कि जालोर की धरती संतो की नगरी रही है कई संत महात्माओं ने यहां तप-जप करके जालोर की जनता को लाभान्वित किया,
महाराज जीवन पर्यंत धर्म और जन जागृति के प्रसार में लगे रहे जिससे आने वाली पीढ़ी सुसंस्कृत होकर राष्ट्र धर्म का निर्वाह करें, अम्बालाल व्यास ने कहा कि महाराज जी के कार्य और उनके विचारों को आगे बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है, ज्योतिष आचार्य पवन दाधीच ने उनके साथ बिताये जीवन के सुनहरे पलो को सबके सामने रखा।
लालाराम सोलंकी ने कहा कि शीतलाइनाथ जी सही अर्थ में संत थे जो सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की पालना में सर्वस्व लुटा देते थे सत्यप्रकाश रामावत ने उज्जैन कुम्भ में किये गए कार्यो से सबको अवगत करवाया, सोहन सिंह गुर्जर ने शीतलाइनाथ महाराज के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मात्र 8 वर्ष की आयु में धर्म की राह पर निकलने वाले सन्त ने समाज को जो कुछ दिया उसका हर धर्मप्रेमी ऋणी है,
किशनसिंह गुर्जर ने गुरु महिमा को सबके सामने रखा कि विद्यार्थियों के बीच गुरुदेव का विशेष स्नेह रहता था उनको मार्गदर्शित करने के कार्य मे सदा लगे रहे, शिक्षिका शैलजा माथुर ने महाराज के सतवचनो को आगे बढ़ाने के विचार को हर धर्म प्रेमी तक पहुँचाने की बात कही, पत्रकार संघ से मुकेश सुंदेशा ने तन, मन धन के साथ गुरु के विचारों को आगे बढ़ाने में सहयोग की बात कही। अंत मे अशोक गुर्जर ने सभी आगन्तुको का आभार जताया ।
इस अवसर पर विधायक जोगेश्वर गर्ग, लाभु सिंह गुर्जर, रणजीत सिंह राजपुरोहित, कैलाश माली, भैरूसिंह गुर्जर, जालम गुर्जर, मोहनसिंह गुर्जर, दिनेश चाड, पुजारी माँगीदास, प्रकाश फागणा, खेतसिंह गुर्जर, किशन गुर्जर, उम्मेद सिंह चाड, मदनसिंह रजलाना, जेठूसिंह रजलाना, हीराराम देवासी, मदनसिंह हाकला, गिरीश माथुर, सुरेश सोलंकी, रतन सुथार, दलपतसिंह आर्य, शिवदत्त आर्य, गुणवंती नागर, दिनेश महावर, नितेश भटनागर, परबतसिंह गुर्जर, सुरेश भाटी, डाक्टर दिनेश बारोट सहित सैंकड़ो धर्म प्रेमी स्त्री-पुरुष उपस्थित थे सभी ने पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का विसर्जन किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें