BHINMAL NEWS राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के देवांग बने अध्यक्ष, पूनम सचिव
Devang-becomes-president-of-ABVP-in-government-college-Poonam-becomes-secretary |
BHINMAL NEWS राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के देवांग बने अध्यक्ष, पूनम सचिव
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय इकाई के द्वारा राजकीय महाविद्यालय में नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई।
जिसमें प्रांत सह मंत्री भाविन व्यास का प्रवास रहा। नगर मंत्री उत्सव दवे ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हर वर्ष की भांति इस वर्ष राजकीय महाविद्यालय की कार्यकारिणी घोषित की गई । जिसमें देवांगकुमार को महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष और पूनम राजपुरोहित को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया ।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष सरोजकुमारी, तन्मय देसाई, सचिव पूनम पुरोहित, सह सचिव महेश सेन, मीडिया संयोजक मानसी लखारा, सोशल मीडिया संयोजक कृष्णा सोनी, कार्यकारणी सदस्य तनुश्री व्यास, सुंदरीकुमारी, जय बोहरा, कला मंच संयोजक ममताकुमारी व सह संयोजक डिंपलकुमारी, एसएफडी संयोजक अश्विनीसिंह, एसएफएस संयोजक कृष्णा सुंदेशा, खेल संयोजक मुकेश सुंदेशा, वाणिज्य संकाय प्रमुख चिराग नागर, कला संकाय प्रमुख अर्जुन राणा, छात्रा प्रमुख रिंकू देसाई, छात्रावास प्रमुख ओमप्रकाश मेघवाल को मनोनयन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें