JALORE NEWS रात्री 11 बजे एमर्जेन्सी डिलेवरी केस में किया 3 यूनिट बी पोसिटिव रक्तदान
Donated-3-units-of-B-positive-blood-in-emergency-delivery-case-at-11-pm |
JALORE NEWS रात्री 11 बजे एमर्जेन्सी डिलेवरी केस में किया 3 यूनिट बी पोसिटिव रक्तदान
जालोर ( 7 अक्टूबर 2023 ) - JALORE NEWS जालोर सांफ़ाड़ा निवासी देसु देवी पत्नी प्रेमा राम भील के डिलेवरी होने पर उसे जालोर के संजीवनी प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर आये जिसमे पेसेंट के डिलेवरी का समय पास में होने से उसे तुरंत भर्ती कर लिया गया। डॉक्टर द्वारा जांच, ब्लड़ सैंपल व हीमोग्लोबिन करने पर बी पोसिटिव रक्त ग्रुप व हीमोग्लोबिन 6 पॉइंट ही बताया गया। उस महिला को तुरंत 1 यूनिट रक्त चढ़ाने को कहां गया। परिवार वाले तुरंत ब्लड़ बैंक में पहुंचे जहां बी पोसिटिव रक्त की कमी होने से एक यूनिट परिवार के साथी खीमा राम पुत्र जगाराम सांफ़ाड़ा के बी पोसिटिव रक्त ग्रुप होने पर रक्तदान किया।
थोड़ी देर बाद रात्रि 11 बजे महिला पेसेंट को अचानक बहुत ज्यादा रक्तस्राव होने लग गया ओर पेसेंट की हालत बिगड़ने लगी। यूथ फ़ॉर नेशन संस्था के साथी पी बी सेन ने रक्तविर की तलाश की मगर कोई साथी न मिलने से वो भी हताश हो गए मगर वो कहते है ना भगवान के घर देर है अंधेर नही उन्होंने तुरंत प्रभाव से जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर को फ़ोन किया केस को सुनते ही 10 मिनट में नितेश भाई ब्लड़ बैंक में एक डोनर लेकर आये ।
पोपट भाई के भी यही ग्रुप होनर पर एक यूनिट तो हमारे यूथ फ़ॉर नेशन संस्था के साथी रक्तमित्र पी बी सेन पुत्र किशोर जी सेन करड़ा जालोर एवं दूसरे रक्तमित्र साथी जितेंद्र अग्रवाल पुत्र नंदलाल अग्रवाल रेल्वे स्टेशन जालोर ने अपना बी पोसिटिव रक्तदान किया।
रक्त मिलने से परिवार जन के चहरे पर मुस्कान को देख राहत मिली।
जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संरक्षक ने हमारे तीनों रक्तवरों को धन्यवाद ज्ञापित किया और समय समय पर रक्तसेवा करने को कहां।
भटनागर ने बताया कि अभी ब्लड़ बैंक में रक्त की कमी हो रही है क्योंकि मौसमी बीमारीयों के बढ़ने जैसे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया, निमोनिया एवं डिलेवरी के पेसेंट की कतार लग रही है प्रत्येक दिवस 10 से 15 केस आते है और इससे ब्लड़ बैंक में रक्त की कमी नजर आ रही है सभी रक्तमित्रो से आग्रह है कि ऐसे में आप सभी जालोर निवासी एवं रक्तदान संस्था रक्तदान करने में आगे आवे ओर जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप संस्था व सरकारी ब्लड़ बैंक के साथ रक्तदान कर सहयोगी बने।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें