पाली संभाग की निर्देशिका होगी तैयार, आंकड़ा एकत्रित करने में जुटे समाजबंधु
In-which-all-types-of-Maru-potters-Prajapat-Prajapati-Kumbhakar-will-be-included-in-the-directory-of-great-people. |
भारतीय प्रजापति वेलफेयर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान निर्देशिका होगी तैयार - The directory will be ready under the aegis of Bharatiya Prajapati Welfare Institute Headquarters, Sumerpur.
सुमेरपुर ( 27 अक्टूबर 2023 ) भारतीय प्रजापति वेलफेयर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान में न्याय विभाग व टैक्स विभाग के सम्बन्धित कार्य करने वाले सभी प्रकार के अधिकारी, कर्मचारी, एडवोकेट, दस्तावेज लेखक, सीए, अकाउंटेंट आदि महानुभावों की पाली संभाग की निर्देशिका तैयार की जा रही है। जिसमें सभी प्रकार के मारू कुम्हार, प्रजापत, प्रजापति, कुंभकार सभी महानुभावों को निर्देशिका में शामिल किया जा रहा है।
निर्देशिका बनाने का मुख्य उद्देश्य समाज बंधुओं के अंदर शिक्षित वर्ग का गु्रप तैयार करना है। साथ ही आने वाली भावी पीढ़ी को जागरुक कर न्याय प्रदान करने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही समय-समय पर समाज को जागरूक करने के लिए पाली संभाग में न्याय शिविर करने का भी आयोजन किया जाएगा । संयोजक ललित मेड़तिया एडवोकेट सुमेरपुर ने बताया कि निर्देशिका को बनाने के लिए वकील नारायण प्रजापत चाणोद, गोपाल कुमावत काछोली, किशोर कुमावत पाली, बाबूलाल कुम्हार देसूरी, रमेश प्रजापत सांचौर, महेंद्र राठौड़ जालोर के समाज बंधुओं की ओर से उच्चतम जानकारी एकत्रित कर दिसंबर 2023 में निर्देशिका का विमोचन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें