Rajasthan Holiday 2024: राज्य सरकार ने 2024 की छुट्टियों और व्रत-त्योहार का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें लिस्ट
Rajasthan-Holiday-2024 |
Rajasthan Holiday 2024: राज्य सरकार ने 2024 की छुट्टियों और व्रत-त्योहार का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें लिस्ट
जयपुर ( 10 अक्टूबर 2023 ) Rajasthan Holiday 2024: चुनावों की तारीखों के ऐलान के बीच राज्य सरकार ने साल 2024 के लिए नया सार्वजनिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाशों का कलैण्डर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के जारी होने के बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के पास छुट्टियों क खाजाना दिया है.
कांग्रेस ने साल 2024 के अवकाशों का कलैण्डर जारी करते हुए उसमें 32 सार्वजनिक अवकाश और 21 एच्छिक अवकाश दिए है. इस कैलेण्डर के अनुसार कर्मचारी ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश कभी भी ले सकेंगे।
राजस्थान में वर्ष 2024 में छुट्टियों को लेकर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होगी. राजस्थान में अगले साल वर्ष 2024 में 32 सार्वजनिक सरकारी अवकाश होंगे. इनके अलावा 21 ऐच्छिक अवकाश भी सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे. वर्ष में सभी शनिवार और रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी अवकाश की सूची जारी की. सार्वजनिक अवकाश की सूची में अनिवार्य सार्वजनिक अवकाश के साथ ही अच्छी अवकाशों की तारीख तारीख और हिंदू तिथियां भी जारी की गई. करीब 104 दिन का शनिवार और रविवार का अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं बैंक कर्मियों के लिए वित्त विभाग अलग से सार्वजनिक अवकाश की सूची प्रकाशित करेगा.
कलेक्टर पावर की दो छुट्टियां
राज्य सरकार के अनुसार प्रत्येक जिला कलेक्टर को दो अवकाश स्थानीय अवकाश देने की शक्ति दी गई है. इसके तहत स्थानीय मेला और त्योहारों के लिए जिला कलेक्टर दो अवकाश दे सकेंगे. हालांकि उसे दिन सार्वजनिक अवकाश आ रहा है तो उसे बदला नहीं जा सकेगा.
ये भी ध्यान देने योग्य
कोटा जिले में जन्माष्टमी के अगले दिन स्वत जन्माष्टमी का अवकाश माना जाएगा . ऐच्छिक अवकाशों में कोई भी दो दिन चुनकर सरकारी कर्मचारी उपयोग कर सकेगा. मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर निर्भर करेंगा.
ये रहेंगे सार्वजनिक अवकाश
17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
16 फरवरी को देवनारायण जयंती
8 मार्च को महाशिवरात्रि
24 मार्च को होली का दहन
25 मार्च को धूलंडी,
29 मार्च को गुड फ्राइडे
10 अप्रैल को चेटीचंड
11 अप्रैल को ईद उल फितर
11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती
17 अप्रैल को रामनवमी
21 अप्रैल को महावीर जयंती ,
10 मई को परशुराम जयंती
9 जून को महाराणा प्रताप जयंती
17 जून को ईद उल जुहा
17 जुलाई को मोहर्रम
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त को रक्षाबंधन
26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी
13 सितंबर को रामदेव जयंती ,तेजा दशमी
16 सितंबर को बारावफात
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
3 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना और महाराजा अग्रसेन जयंती
11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी
12 अक्टूबर को विजयदशमी
31 अक्टूबर को दीपावली
2 नवंबर को गोवर्धन पूजा
3 नवंबर भाई दूज
15 नवंबर गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर क्रिसमस डे
ऐच्छिक अवकाश , कोई दो ले सकेंगे
1 जनवरी क्रिश्चियन नव वर्ष
6 जनवरी पार्श्वनाथ जयंती
13 जनवरी लोहड़ी पर्व
22 फरवरी विश्वकर्मा जयंती
23 फरवरी स्वामी रामचरण जयंती
23 फरवरी गाडगे महाराज जयंती
24 फरवरी गुरु रविदास जयंती
25 फरवरी शब ए बारात
5 मार्च महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
5 अप्रैल को जुमातुल
13 अप्रैल को बैसाखी
5 मई को सैन जयंती
23 मई बुद्ध पूर्णिमा
21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा
25 अगस्त को थदड़ी
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी
8 सितंबर को संवत्सरी
17 सितंबर अनंत चतुर्दशी
11 अक्टूबर महानवमी नवमी
20 अक्टूबर करवा चौथ
25 दिसंबर पार्श्वनाथ जयंती
साल तारीख दिन छुट्टी का दिन
2024 1 जन सोम नए साल का दिन
2024 15 जन सोम पोंगल
2024 26 जन शुक्र गणतंत्र दिवस
2024 8 मार्च शुक्र महा शिवरात्रि
2024 9 मार्च शनि उगादी तेलुगु नया साल
2024 25 मार्च सोम होली
2024 29 मार्च शुक्र गुड फ्राइडे
2024 10 अप्रैल बुध ईद-दुल-फित्र
2024 17 अप्रैल बुध राम नवमी
2024 21 अप्रैल रवि महावीर जयंती
2024 1 मई बुध श्रम दिवस
2024 23 मई गुरू बौद्ध पूर्णिमा
2024 18 जून मंगल ईद-उल-अधा
2024 7 जुलाई रवि रथ यत्र
2024 17 जुलाई बुध मुहर्रम
2024 15 अगस्त गुरू स्वतंत्रता दिवस
2024 19 अगस्त सोम रक्षाबंधन
2024 7 सितंबर शनि विनायक चतुर्थी
2024 14 सितंबर शनि ओणम
2024 16 सितंबर सोम मिलाद अन नबी
2024 26 सितंबर गुरू जन्माष्टमी
2024 2 अक्टूबर बुध गांधी जयंती
2024 13 अक्टूबर रवि दशहरा
2024 1 नवं शुक्र दिवाली
2024 15 नवं शुक्र गुरु नानक का जन्मदिन ं
2024 25 दिसं बुध क्रिसमस
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें