ऑनलाईन ठगी के सभी रूपये परिवादी को करवाये रिफन्ड ऑनलाईन ठगी का किया पर्दाफाश
![]() |
The-complainant-was-defrauded-of-Rs-121557.6-online. |
परिवादी के साथ हुई 121557.6 रूपये ऑलाईन ठगी- The complainant was defrauded of Rs 121557.6 online.
जालोर ( 3 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS जालोर जिले में ऑनलाईन ठगों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 29.09.2023 को ऑनलाईन ठगी के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से हुए ट्रान्जेक्शन से संबधित तकनीकी विश्लेषण व नवीनतम तकनीकी संसाधन का प्रयोग कर कड़ी से कडी जोडते हुए पेमेंट एग्रीगेटर की जानकारी प्राप्त कर संबधित पेमेंट एग्रीगेटर के नोडल अधिकारियों से तुरन्त समन्वय स्थापित कर पीडित के क्रेडीट कार्ड से हुये अनाधिकृत ट्रान्जेक्शनों को निरस्त करवाया जाकर प्रार्थी से ठगी हुई रकम 121557.6 रूपये को पुनः पीडित के क्रेडीट कार्ड में सम्पूर्ण राशि रिफण्ड करवाई गई।
श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर निर्देशानुसार जिले में ऑनलाईन ठगों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री मनोहरलाल उप निरीक्षक पुलिस थाना प्रभारी साईबर पुलिस थाना जालोर के नेतृत्व में गठित टीम श्री दीपसिंह हैडकानि 291 मय जाब्ता द्वारा थाना हाजा पर दिनांक 29.09.2023 को ऑनलाईन ठगी के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से हुए ट्रान्जेक्शन से संबधित तकनीकी विश्लेषण व नवीनतम तकनीकी संसाधन का प्रयोग कर कड़ी से कडी जोडते हुए पेमेंट एग्रीगेटर की जानकारी प्राप्त कर संबधित पेमेंट एग्रीगेटर के नोडल अधिकारियों से तुरन्त समन्वय स्थापित कर पीडित के क्रेडीट कार्ड से हुये अनाधिकृत ट्रान्जेक्शनों को निरस्त करवाया जाकर प्रार्थी से ठगी हुई रकम 121557.6 रूपये को पुनः पीडित के क्रेडीट कार्ड में सम्पूर्ण राशि रिफण्ड करवाई गई। प्रकरण में अग्रिम जांच जारी है ।
तरीका वारदातः-
साईबर ठगो द्वारा प्रार्थी से बैंक अधिकारी बनकर जरिये मोबाईल फोन के सम्पर्क कर प्रार्थी को क्रेडिक कार्ड की लिमिट बढ़ाने व क्रेडिक कार्ड में लगने वाले अतिरिक्त चार्ज में छुट प्राप्त करने हेतु एक लिंक भेजा जिस पर प्रार्थी ने ठगो के कहे अनुसार लिंक पर क्लीक करने पर साईबर ठगो द्वारा प्रार्थी के क्रेडिक कार्ड से अनाधिकृत ट्रान्जेक्शन कर रूपये ट्रान्सफर कर लिये ।
आमजन के लिए सुझावः -
साईबर क्राइम / फॉड की घटना होने पर 1930 कॉल/cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करावें ।
1. गूगल आदि सर्च इंजन पर किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर खोजते समय आधिकारिक वेबसाईट का ही उपयोग करें।
2. किसी भी एप्प को अपनी डिवाईस में स्टॉल करने से पूर्व उसके बारें में जानकारी प्राप्त करले । 3. अनजान कॉल / मैसेज / लिंक को नजर अन्दाज करें साथ ही उक्त मैसेज को अपनी डिवाइज से हटादे।
4. पिन / ओटीपी / सीवीवी नम्बर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। धनराशि प्राप्त करने के
लिए पिन / ओटीपी / सीवीवी नम्बर की आवश्यकता नहीं रहती है।
5. गलत या धोखे से व्यक्ति के खाते में यूपीआई से धनराशि ट्रान्सफर होने पर www.npci.org.in पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करें।
कार्यवाही पुलिस टीम: -
1 श्री मनोहरलाल उप निरीक्षक,
2. श्री दीपसिंह हैडकानि 291,
3. श्री भैराराम कानि कानि 667,
4. श्री विरेन्द्र प्रतापसिंह कानि 791
5. श्री चम्पालाल कानि 203
6 श्री ललित चौधरी कानि 47,
7. श्री अशोक कुमार कानि 459,
8. श्री शैतानमीणा कानि 962 साईबर पुलिस थाना जालोर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें