आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान् में होम अष्टमी के अवसर आयोजन किया JALORE NEWS
![]() |
The-occasion-of-Homa-Ashtami-was-organized-under-the-joint-auspices-of-Arya-Samaj. |
आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान् में होम अष्टमी के अवसर आयोजन किया JALORE NEWS
जालौर ( 22 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS आर्य वीर दल के आर्य समाज के संयुक्त तत्वावधान् में होम अष्टमी के अवसर आयोजन किया गया। आर्य विनोद आर्य यज्ञ के ब्रह्मा थे। जबकि मुख्य यजमान से महामंत्री शिवदत्त आर्य- नीलम शर्मा थे।
इस अवसर पर वुशू के पदक विजेता फाइटर्स कुसुम सुथार,दिव्या सोनी,उज्जवल सिंह, विनोद कुमार, उत्कर्ष मिश्रा, केशव शर्मा को सम्मानित किया गया। आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह समाज ने अपनी ओर से पांच पांच सो रुपए देकर सम्मानित किया तथा रेनू स्वामी ने पांच सो रुपये पुरुस्कार दिया ।व्याख्याता प्रियंका शर्मा का भी आभार व्यक्त किया गया।खेल प्रेमी छगन आर्य को थ्रो बॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष चूने जाने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आर्य वीर दल अध्यक्ष कृष्ण कुमार,प्रधान दलपत सिंह आर्य, अंबिका प्रसाद तिवारी, वरुण शर्मा,कन्हैयालाल मिश्रा, पूर्व पार्षद भरत कुमार, शुभम आर्य, दिलीप सहित, चारु आर्य सहित बड़ी संख्या मे आर्य वीर व वीरांगनाए उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें