जोगेश्वर गर्ग ने लिया मनोनीत आचार्य से आशीर्वाद - BHINMAL NEWS
![]() |
Jogeshwar-Garg-took-blessings-from-the-nominated-Acharya |
जोगेश्वर गर्ग ने लिया मनोनीत आचार्य से आशीर्वाद - BHINMAL NEWS
पत्रकार मणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में जालोर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जोगेश्वर गर्ग ने जैन समाज के त्रिस्तुतिक संघ के मनोनीत आचार्य हितेशविजय म सा से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं निवर्तमान विधायक जोगेश्वर गर्ग को भारतीय जनता पार्टी का पुनः टिकट मिलने पर सर्व प्रथम वे यहां चातुर्मास कर रहे मनोनीत आचार्य हितेशविजय म सा से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे । इस अवसर पर भीनमाल जैन संघ द्वारा जोगेश्वर गर्ग को तिलक लगाकर, शाल ओढाकर तथा माल्यार्पण कर बहुमान-स्वागत-सत्कार किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो, डाॅ श्रवणकुमार मोदी, माणकमल भंडारी, भंवरलाल कोमता, पुखराज कांनूगो, देवेन्द्र भंडारी सहित कई जैन समाज के बंधु उपस्थित रहे । जोगेश्वर गर्ग के साथ में विशेष रूप से धणानी के पूर्व ठाकुर दीपसिंह धणानी एवं साथी गण ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें