सनातन संस्कृति द्वारा त्रिदिवसीय 200 कुंडीय महायज्ञ 28 से - BHINMAL NEWS
Three-day-200-Kundiya-Mahayagya-by-Sanatan-Culture-from-28th |
सनातन संस्कृति द्वारा त्रिदिवसीय 200 कुंडीय महायज्ञ 28 से - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में 200 कुंडीय महायज्ञ, विराट सनातन धर्म सभा व सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
संगठन के सदस्य वालाराम मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा । नगर और आसपास के इलाकों में आज तक कभी इतना बड़ा यज्ञ का आयोजन नही हुआ। कार्यक्रम को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम निम्न प्रकार तय किया गया ।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ के प्रथम दिन 28 अक्टूबर शनिवार को सांय 4 बजे भगवा ध्वज को फहरा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा । इसी दिन सांय 5 बजे 200 कुंडीय महायज्ञ एक घंटा तथा रात 8 से 11बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। इसी प्रकार दूसरे दिन 29 अक्टूबर रविवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विद्वानों द्वारा व्याख्यान एवं प्रवचन होंगे । जिसका विषय राष्ट्र, धर्म तथा हिंदू समाज के समक्ष चुनौतियां, संकट व निवारण के उपाय रहेगा । इसी क्रम में सांय 5 बजे 200 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा । रात्रि में 8 से 11 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। अंतिम तीसरे दिन 30 अक्टूबर सोमवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विद्वानों द्वारा व्याख्यान एवं प्रवचन, वेदों का महत्व एवं उनकी जन जन तक पहुंच कैसे हो ? विषय पर चर्चा की जाएगी ।
इसी क्रम में सांय 5 से 7 बजे तक आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के ब्रह्मचारियों द्वारा योग व्यायाम, मलखंब, तीसरी आंख आदि अचंभित करने वाले करतबों का प्रदर्शन होगा। शाम को 7 से 9 बजे तक भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है । इसी क्रम में 9 बजे से भजन संध्या व कार्यक्रम का समापन होगा ।
बैठक में संगठन के सदस्यों के बीच विभिन्न जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा गया। इस महायज्ञ में हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों व समाजों के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ भाग लेंगे एवं प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम आयोजक संगठन सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा समस्त हिंदू समाज को इस 200 कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें