150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Vehicle-used-in-smuggling-motorcycle-seized |
तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त-Vehicle used in smuggling, motorcycle seized
जालोर ( 28 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.10.2023 को दौराने नाकाबंदी के बालवाडा रोड, सरहद विशनगढ में जिला जालोर के कब्जे से 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर आरोपी नैनाराम को गिरफ्तार किया गया है।
सायला थानाधिकारी हुकमगिरी ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री हुकमगिरी थानाधिकारी सायला मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.10.2023 को दौराने नाकाबंदी के बालवाडा रोड, सरहद विशनगढ में आरोपी नैनाराम पुत्र मानाराम जाति सुथार उम्र 53 साल निवासी बोकडा, पुलिस थाना बिशनगढ जिला जालोर के कब्जे से 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध बरामद कर आरोपी नैनाराम को गिरफ्तार किया जाकर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:-
1. श्री हुकमगिरी उपनिरीक्षक,
2. श्री किशनलाल सउनि,
3. श्री रमेश कुमार हैडकानि 379,
4. श्री हरिराम कानि 754,
5. श्री नरेश कुमार कानि 572,
6. श्री परबतसिंह कानि 657 पुलिस थाना सायला।
सहयोग:-
1. श्री मनीष अखावत सहायक आचार्य हाल एफ.एस.टी. टीम प्रभारी,
2. श्री भुपाराम हैडकानि 88,
3. श्री वीरमाराम कानि 927,
4. श्री छोटेलाल कानि 670
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें