JALORE NEWS गुलजार अली के रकमा जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत किया
Welcomed-Gulzar-Ali-on-becoming-Rakma-District-President |
JALORE NEWS गुलजार अली के रकमा जिलाध्यक्ष बनने पर स्वागत किया
जालोर ( 1 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS एमसीएच के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर गुलज़ार अली को राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी संगठन रकमा का जालौर जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर एमसीएच के नर्सेज कर्मियों ने स्वागत अभिनंदन किया गया गुलज़ार अली सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के जालोर के ज़िला अध्यक्ष बनाए जाने पर। एमसीएच सेंटर स्टॉफ ने खुशी जाहिर कर उनका माला, साफा पहनाकर स्वागत, अभीनंदन किया गया।
इस अवसर पर नर्सिंग अधिक्षक पुष्पेंद्र भारती ने कहा की गुलज़ार अली की नेतृव क्षमता को देखते हुए इन्हें यह पद मिला है जिससे एमसीएच के नर्सेज कर्मियों में खुशी जाहिर कर उनका अभिनंदन किया है स्वागत करने पर अली ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर विरमाराम राणा,किशोर परिहार , चंपालाल गहलोत,ओमप्रकाश बैरवा, विजय कुमार ,राजकुमार परमार,चंपालाल परमार, श्रवण विशनोई, अशोक विश्नोई, दिनेश विश्नोई, मनोहर लाल, असलम शेख, विनोद राठौड़ ,करण कुमार, किशोर परमार, जोगाराम आदि स्टॉफ मोजूद था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें