JALORE NEWS जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
![]() |
Blood-donation-camp-organized-in-the-district-hospital |
JALORE NEWS जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
जालोर ( 1 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान समुणोत्सव के अवसर पर आज रविवार 1 अक्टूबर 23 को राजकीय चिकित्सालय जालौर में एकलव्य फाउंडेशन जालौर व यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
फाउंडेशन व सस्था अध्यक्ष पी बी सैन ने बताया कि किसी खुशी के मौके पर फीजुल खर्ची करने की बजाय रक्तदान जैसे सामाजिक के कार्य करने चाहिए जिससे अन्य लोगों का भला हो सके सबका कर्तव्य हैं कि युवा वर्ग को समय के लिए कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशा को भी जीवित रखता है क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया
रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है एक रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है इससे ज्यादा पुण्य का कार्य हो नहीं सकता उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति भी आती है कि जिसमें खास तौर पर गर्भवती महिला शामिल होती है इनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता महत्वपूर्ण हो जाता है इसलिए सभी व्यक्तियों को रक्त दान महादान करना चाहिए आपका रक्तदान किसी की जान बचा सकता है ।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रमाण पत्र ,दुपट्टा ,पक्षियों के लिए परिंदा, चुग्गा दिया गया और इनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी दी शिविर में 18 रक्तविरो ने रक्तदान किया और लोगो को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए जागरुक किया।
इस अवसर डॉ एस पी शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ,भरत कुमार जीनगर, महेंद्र माली, दीपेश सिद्धावत, ओमप्रकाश मेघवाल, जालोर ब्लड डोनर ग्रुप से नितेश भटनागर पंकज चौहान, इंद्रपाल सिंह, सपना , तरुणा दवे ,हिनल व्यास, ब्लड बैंक प्रभारी हड़मताराम गर्ग, कृष्ण कुमार , राजेश बालोत, मुकेश दहिया, जावेद जोया, सुरेश कुमार , अरविंद, हंसराज आदि मौजूद थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें