SIROHI NEWS स्वच्छता ही सेवा की तहत श्रमदान ओर स्वच्छ मतदाता की सँदेस दिया
![]() |
Gave-the-message-of-Shramdan-and-clean-voters-under-cleanliness-as-service. |
SIROHI NEWS स्वच्छता ही सेवा की तहत श्रमदान ओर स्वच्छ मतदाता की सँदेस दिया
सिरोही / कालन्द्री ( 1 अक्टूबर 2023 ) SIROHI NEWS स्वच्छता सेवा की तहत नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र रामसीन रोड कालन्द्री के इर्द गिर्द साफ सफाई हुई । जिसमें संस्था परियोजना समन्वयक सीताराम सारन ने बताया की आसपास के खरपतवारों कटीली झाड़ियों को कटाई की गई।
वही आरवायएमपी नटवरसिंह ने कहा की स्वच्छता में लक्ष्मी का निवास होता है सुख समृद्वि धन मन बुद्धि स्वच्छ वातावरण से सकारात्मक ऊर्जा होती जीवन शैली में बदलाव जरूरी है। वही सुपरवाईजर सर्कल कालन्द्री के जतिन राठौड़ ने बताया की वर्द्ध जन दिवस पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष या 80 से अधिक आयु के मतदाताओं का बहुमान किया गया।
वही blo छगन लाल कुंडला ने बताया की आगामी चुनावों में 100% मतदान करे व बिना लोभ लालच निर्भीक होकर करके राष्ट्र हित मे अमूल्य योगदान करे। वही श्री श्री 1008 उत्तम गिरजी महाराज आश्रम वलदरॉ ने अपने भक्तजनों से अपील कर स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वच्छ मानसिकता के साथ जागरूक होकर मतदान करे।
वही वीसाराम सहायक शिक्षक ने बताया की महात्मा गांधी जी से प्रेरणा लेकर उनके जीवनी को पढ़ने की अवश्यकता है। सत्य के मार्ग पर चलकर कही भी कचरे को साफ करना हमारा कर्तव्य है। स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची, मोतीलाल,डूंगाराम देवासी, जगमाल देवासी,भूराराम, लालाराम, वचनाराम,नारायण, हंजारीमल,बहादुर, चौथाराम,उकाराम,शरफराज अव्वल,अरविंद कुमार,सवाराम, हस्तीमल, गंगा सिंह, अर्जुन, चतरा राम,गोपाराम,जैसाराम लखारा,एवं समस्त टेक्सी यूनियन की टीम,नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के लाभार्थी,रा.उ.मा.वि.कालन्द्री के परिवार ने स्वच्छता ही सेवा की तहत विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थान पर साफ सफाई कर श्रमदान करके पौधारोपण करके पर्यावरण में योगदान दिया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें