ओली जी के दिन साधना के दिन :गणिवर्य ज्ञान रत्न JALORE NEWS
On-the-day-of-Oli-Ji-on-the-day-of-Sadhana-Ganivarya-Gyan-Ratna. |
ओली जी के दिन साधना के दिन :गणिवर्य ज्ञान रत्न JALORE NEWS
जालोर ( 24 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदिश्वर द्वीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास में मंगलवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न विजय जी ने कहा कि शाश्वत नवपद जी के दिन साधना और तप दिन माने जाते हैं।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक परी ने कहा कि शाश्वत में जी की ये दिन बहुत ही पावन और पवित्र माने जाते हैं। इन दिनों में देव जागृत अवस्था में रहते हैं। अन्य दिनों में की गई साधना की तुलना में इन दिनों में की गई साधना अनंत गुना फल प्रदान करती है। इस पावन समय के दौरान की गई साधना अति उत्तम मानी जाती है। आसोज माह की ओली को शाश्वत कहा जाता है। इन दोनों में जिनालयों और तीर्थों में देवों का आगमन होता है। इन दिनों के दौरान की गई साधना आराधना अति उत्तम मानी जाती है। शाश्वत नवपदजी के पंचम दिन साधु पद की आराधना की जाती है। साधु का मुख्य कार्य साधना करना होता है। साधना एक साधु जीवन का मुख्य लक्ष्य होता है। साधना उसके जीवन का ध्येय होता है।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी ने कहा कि इस पंचम काल में साधु जीवन को स्वीकार करना और चारित्र का विशुद्ध रूप से पालन करना एक कठिन कार्य हैं। हमें साधु जीवन की अनुमोदना करनी चाहिए। भुलकर भी साधु की बुराई कदापि नहीं करनी चाहिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें