शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अभियान के तहत सायला क्षेत्र में हुई कार्यवाही - JALORE NEWS
War-Campaign-for-Shuddha-Action-taken-in-Sayla-area-under-the-campaign |
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : अभियान के तहत सायला क्षेत्र में हुई कार्यवाही - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अक्टूबर 2023 ) - JALORE NEWS शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को सायला, उम्मेदाबाद एवं सियावट में जांच दल द्वारा किराणा एवं मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सैंपल लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जांच दल ने सायला क्षेत्र का निरीक्षण किया और मिलावट का संदेह होने पर खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए सैम्पल लिए।
टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने खाद्य पदार्थो में मिलावट के संदेह पर विष्णु किराणा स्टोर उम्मेदाबाद से तेल व दाल, मातेश्वरी किराणा स्टोर सियावट से लालमिर्च पाउडर एवं खेतेश्वर मिष्ठान भण्डार से मिठाई के सैंपल लिए गए है। वहीं दुकानदारों को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य सामग्रियों के विक्रय हेतु पाबंद किया।
सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर में भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें