खागा रत्न के सम्मान से सम्मानित हुए खागा के पूर्व अध्यक्ष वसन्त वेद मुथा
![]() |
Khaga-s-former-president-Vasant-Ved-Mutha-honored-with-Khaga-Ratna |
खागा रत्न के सम्मान से सम्मानित हुए खागा के पूर्व अध्यक्ष वसन्त वेद मुथा
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
बैगलोर भीनमाल ( 24 अक्टूबर 2023 ) ना जाने कौनसी, दौलत हैं, कुछ लोगों के, लफ़्जों में । बात करते है, तो दिल ही खरीद लेते हैं । कभी ख़ुशी की आशा, कभी मन की निराशा । कभी ख़ुशियों की धूप, कभी हकीकत की छांव । कुछ खोकर कुछ पाने की आशा, शायद यही है इनके जीवन की परिभाषा । इन्हीं शब्दों के साथ खागा के पूर्व अध्यक्ष वसन्त वेद मुथा को एक भव्य समारोह में कर्नाटक सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा कि खागा के पूर्व अध्यक्ष एवं मंत्री बसन्त वेद मुथा किसी परिचय के मोहताज नहीं है । इन्होंने अपनी भलमनसाहत, मृदुभाषिता, आध्यात्मिक सोच, जैनत्व में आस्था के बलबूते पर एक अभिनव मुकाम हासिल किया हैं । खागा के गठन के समय सह मंत्री पद से आगे बढ़ते हुए फिर निरंतर 10 वर्षों तक मानद मंत्री पद से लेकर अभी तक आपका योगदान अतुलनीय, सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा हैं ।
खागा के सचिव ने कहा कि ये पूर्वी प्लाजा के भागीदार होने के कारण खागा को कार्यालय प्रदान करने में यशस्वी भूमिका आपकी क़ाबिले तारीफ हैं । व्यापार में भी तल्लीन होने के बावजूद सामाजिक सक्रियता में कभी आंच नहीं आने दी तथा अपने चिर परिचितों, मित्रों और अड़ौसी-पड़ौसी जनों के हित चिंतन को सर्वोपरि माना तथा व्यावहारिक कुशलता की बदौलत खागा के पदाधिकारी के रूप में कई अहम पड़ाव हासिल किये हैं । समय समय पर सरकारी अधिकारियों से भेंट वार्ता कर ज्ञापन सौंपने और रचनात्मक कार्यों से संस्था को लाभान्वित और गौरवान्वित ही किया हैं । आप के सुपुत्र जोगेश जैन भी अपने पिता के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए सहमंत्री का दायित्व इन दिनों बखूबी निभा रहे हैं ।
खागा रत्न के रुप में आप को अलंकृत करके हम खागा के समस्त सदस्य स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं । हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि आप निरन्तर हम सभी को संबल प्रदान करते रहेंगे । खुश रहे सदा आप, ये दुआएँ हैं हमारी । शत जीवे शरदः खागा की ओर से शुभकामनाये एवं मंगल मनीषाये ।
इस अवसर पर खागा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें