मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया - RANIWADA NEWS
mere-mate-mera-desh-kaaryakram-ke-antargat-vrkshaaropan-kiya-gaya |
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया - RANIWADA NEWS
रानीवाडा ( 11 अक्टूबर 2023 ) RANIWADA NEWS ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा (सांचोर) में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कर वृक्षों के संरक्षण का प्रण लिया गया तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनिता एवं NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश चौहान द्वारा स्वयंसेवकों को "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए अपने आस पास के परिवेश में वृक्षों के संरक्षण व संवर्द्धन कि प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य लोकेश कुमार, डॉ. गोपाल पाठक, रमेश कुमार बिश्नोई, भवानी वैष्णव सुभाष सिंह, लालाराम, राकेश कुमार, प्रकाश परमार,अंकित शर्मा, अशोक साहु, रंगम सिंह भगाराम, नरेन्द्र सहित सभी स्टॉफ सदस्य एवं के स्वयंसेवक उपसिथत रहें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें