JALORE NEWS पैदल यात्रा संघ भावों और भक्ति में नया मोड़ लाने वाले-आचार्य हार्दिकरत्न सूरि
![]() |
-and-devotion-on-foot. |
JALORE NEWS पैदल यात्रा संघ भावों और भक्ति में नया मोड़ लाने वाले-आचार्य हार्दिकरत्न सूरि
जालौर ( 11 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत बुधवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी ने कहा कि साधु जीवन में आहार -विहार का विशेष महत्व है।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक आचार्य श्री ने साधु जीवन की आहारचर्या की चर्चा करते हुए कहा कि एक ही जगह से हमेशा आहार नहीं लाया जा सकता। राजा (शासक) के घर से आहार नहीं लाया जा सकता। साधु को अपने जीवन में निर्दोष गोचरी (आहार-पानी)लेनी चाहिए। साधु को इस तरह अपनी साधना आगे बढ़ानी होती हैं।
आचार्य श्री ने एक आदर्श छःरि पालित संघ की चर्चा करते हुए कहा कि कि उस संघ में संघपति परिवार ने भोजन बनाने की केवल कच्ची सामग्री की उपलब्ध कराई थी। उसके बाद सारा भोजन संघ के यांत्रिक स्वयं पकाते थे। और साधु-साध्वीजी संघ यात्री के वहां जाकर निर्दोष गोचरी लाते थे। यह गोचरी पूर्ण रूपेण निर्दोष हुआ करती थी। पहले जो पैदल यात्रा संघ निकलते थे ,उनमें जयणा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता था। आसपास के क्षेत्र से में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को अनुकंपात्मक दान दिए जाते थे। आजकल ऐसे संघ बहुत कम रह गए हैं।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री शुभ मंगल विजय जी ने कहा कि हमें सदैव पुण्य का अर्जन करने का प्रयास करना चाहिए। पुण्यानुबंधी पुण्य का अर्जन करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें