भीमराव स्वयं सहायता समूह दांतीवास कि बैठक आयोजित हुई - BHINMAL NEWS
Bhimrao-self-help-group-Dantiwas-meeting-was-held |
भीमराव स्वयं सहायता समूह दांतीवास कि बैठक आयोजित हुई - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 30 नवम्बर 2023 ) राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद ग्रामीण क्षेत्र के द्वारा पंचायती राज विभाग चलाई जाने वाले समूह की बैठक का आयोजन दांतीवास में स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन करवाया गया l
जिसमें सात दिवसीय में एक दिन बैठक का आयोजन करना पड़ता है उसमें 28 तारीख की बैठक रखी गई थी जिसमें ग्रुप का हिसाब किताब एवं समूह में की किस्त जो ₹20 की होती है वह भी महिला के द्वारा जमा की गई व भरत कुमार गुलशन पत्रकार ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के द्वारा स्थापन 2010 व 2011 वर्ष में की गई है गांव दान दिवस में आर सीआरपी टीम के द्वारा आवास सर्वेक्षण के आधार पर सैनिक गरीब और अति गरीब के परिवार को महिला को संचालन की प्रक्रिया की जानकारी दी उसी क्रम में आज दिनांक 18 .7 .2023 को अंतरी देवी की बैठक में बैठक रखी गई गांव दांतीवास ब्लॉक भीनमाल जिला जालौर में आयोजित बैठक में महिला के में मिलकर भीमराव राजीविका स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसमें समूह संचालक के निम्नलिखित निर्णय लिए गए समूह में ₹20 की प्रतिशत रखी गई समूह के नियमों का पालन न करने वाले पर दान दिया जाएगा l
समूह का नाम भीमराव स्वयं सहायता समूह रखा गया सभी सदस्य के द्वारा अध्यक्ष पद पर श्रीमती अन्तरीदेवी सचिव पद सौरमदेवी ,श्रीमती सती देवी कोषाध्यक्ष रखी गई सदस्य रमकु देवी सुखी देवी निर्मला कुमारी जैसी देवी नीरा देवी टीना देवी भावीदेवी गजरोदेवी भरतकुमारगुलशन पुस्तक संचालन एवं श्री नारायण स्वयं सहायता समूह की भी बैठक रखी गई l
जिसमें अध्यक्ष पद पर रमिला देवी उगम देवी संजू देवी एवं सभी सदस्य गण मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें